जसपुर में रईस हत्याकांड का खुलासा,एक गिरफ्तार। दोस्त ही निकले कातिल,अवैध सम्बन्ध बनाने का विरोध करने पर गंवाई जान
नरेन्द्र राठौर
जसपुर (खबर धमाका)। तीन दिन पूर्व संदिग्ध अवस्था में हुई युवक की मौत के मामले में पुलिस ने एक युवक को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया। जबकि उसका एक साथी फरार बताया गया है । सोमवार को मामले का खुलासा करते हुए कोतवाल आशुतोष कुमार ने बताया कि रईस अहमद निवासी जसपुर द्वारा दी गई तहरीर में कहा था ।
की उसका भाई अनीस दिनांक 24/11/23 को घर से 03.00 बजे दोपहर बोलकर गया था की उसे अकील और शहजाद ने बुलाया है वह उनके साथ जा रहा है । रात में करीब 11.30 बजे अकील औऱ शहजाद मोटरसाईकिल पर बैठाकर अनीस को अधमरी अवस्था में घर पर छोडकर भाग गये । अनीस को बुरी तरह लाठी डन्डो से पीटा गया था ।जिससे उसके पुरे शरीर , सर , चेहरे पर चोट के निशान थे । जिसके बाद अनीस को सरकारी अस्पताल जसपुर ले गये। जहाँ पर दिनांक 25/11/23 को डाक्टर द्वारा अनीस को मृत घोषित कर दिया गया था। तहरीर के आधार पर मुकदमा दर्ज करते हुए।5 टीमो का गठन किया गया था । कोतवाली जसपुर पुलिस द्वारा त्वरित कार्यवाही करते हुए नामजद अभियुक्त अकील को उसके घर से गिरफ्तार कर पूछताछ की तो अकील द्वारा बताया गया की अकील, शहजाद ओऱ अनीस दोस्त थे। ओऱ कई सालो से तीनो का दोस्ताना था। ओर तीनो एक दुसरे के साथ सम्बन्ध बनाते थे । दिनांक 24/11/23 को कलियावाला हाईवे के किनारे नहर के पास तीनो ने पहले कच्ची शराब पी। जिसके बाद नशे में होने के कारण अकील ओर शहजाद ने अनीस के साथ शराब के नशे में सम्बन्ध बनाने का प्रयास किया। परन्तु अनीस ने मना कर दिया जिससे गुस्सा होकर अकील ओऱ शहजाद ने अनीस को पाप्लर के डन्डो से पीटा ओऱ अधमरा कर दिया। जिसके बाद अनीस को मोटरसाईकिल पर बैठाकर उसके घर पर छोडकर आये । अकील ने बताया की हम दोनो ने अनीस को सम्बन्ध ना बनाने के कारण पीटा पर हमें ये नही मालूम था की अनीस मर जायेगा । कोतवाल ने बताया अभियुक्त अकील की निशानदेही पर घटनास्थल से मृतक अनीस की मोटरसाईकिल, शर्ट ओर एक आला कत्ल पाप्लर का डन्डा बरामद किया गया । पुलिस ने अखिल अहमद पुत्र अब्दुल सलाम निवासी मोहल्ला जटवाड़ा तकिया वाली मस्जिद को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया जबकि इसका एक साथी शहजाद उर्फ कालीपुत्र आशिक अली निवासी नई बस्ती नहर के पास फरार है।पुलिस टीम मे प्रभारी निरीक्षक आशुतोष कुमार सिहं, व0उ0नि0 अनिल जोशी, उ0नि0 जावेद मलिक, उ0नि0 कौशल भाकुनी, उ0नि0 धीरज वर्मा, उ0नि0 सुरेन्द्र सिहं बिष्ट , मoउoनिo बबीता गोस्वामी, का0 अरुण कुमार , का0 जमशेद अली, का0 सुभाष ढुंगरियाल, आदि शामिल रहे।