Latest:
उधमसिंह नगर

रुद्रपुर में वार्ड अध्यक्षों के साथ कांग्रेस महानगर अध्यक्ष ने की बैठक। निकाय चुनाव में वार्ड कमेटियां बनाने का निर्देश

नरेन्द्र राठौर 
रुद्रपुर(खबर धमाका))। महानगर कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष सीपी शर्मा अब पूरी तरह चुनावी मोड में दिख रहे हैं। अपनी टीम में निकाय चुनाव को लेकर पूरी तरह से दम भरते नजर आ रहे हैं। इसी क्रम में श्री शर्मा ने अपने कैंप कार्यालय पर महानगर के सभी वार्ड अध्यक्षों की बैठक रखी और प्रदेश कांग्रेस कमेटी से प्राप्त निर्देशों से अवगत कराते हुए बीएलओ के साथ नए वोट बनवाने में जुटने और बोगस वोट को मतदाता सूची हटवाने का काम करने को कहा। सभी वार्ड अध्यक्षों से वार्ड कमेटियों का गठन करके निर्धारित प्रपत्र भर कर जमा कराने को कहा। बैठक की महत्वपूर्ण बात यह रही कि नगर निगम चुनाव के मद्देनजर सभी वार्डों में संभावित प्रत्याशियों के लिए पांच पांच मजबूत नामों का चयन आधार समेत करने के निर्देश दिए गए।

गुरुवार को कांग्रेस महानगर अध्यक्ष के कैम्प कार्यालय पर महानगर के सभी वार्ड अध्यक्षों की बैठक बुलाई गई। बैठक में महानगर अध्यक्ष सीपी शर्मा ने कहा कि नगर निगम चुनाव को लेकर इन दिनों बीएलओ नए मतदाता बना रहे हैं और ऐसे मतदाताओं के नाम सूची से हटा रहे हैं, जो अब नहीं रहे अथवा वार्ड में नहीं रहते। इस कार्य में सभी वार्ड अध्यक्ष बीएलओ के साथ जुट जाएं और यह सुनिश्चित कर लें कि एक भी मतदाता छूटने न पाएं।

श्री शर्मा ने वार्ड अध्यक्ष अपने वार्ड में कांग्रेस की मजबूत टीम गठित करें। सभी पदाधिकारियों के पद नाम व मोबाइल नंबर पार्टी के निर्धारित प्रपत्र भर कर पार्टी कार्यालय में जमा करें। महानगर अध्यक्ष ने कहा कि वार्ड अध्यक्ष अपने अपने वार्ड से संभावित उम्मीदवारों का पैनल तैयार करें। प्रत्येक वार्ड से पांच मजबूत नाम भेजने होंगे। इनमें एक अनुसूचित जाति, एक पिछड़ी जाति, एक सामान्य जाति, एक सामान्य महिला, एक पिछड़ी महिला, एक दलित महिला शामिल हो। संभावित प्रत्याशी का विस्तृत विवरण भी दर्ज होना चाहिए। प्रत्याशी के लिए आवेदन भी वार्ड अध्यक्ष के जरिए होगा। कांग्रेस महानगर अध्यक्ष ने कहा कि हमें जिताऊ उम्मीदवार चाहिए।
बैठक में पार्षद मोहन लाल खेड़ा, दीपक कुमार, सुभान पाशा, आसिम पाशा, विमल ध रामी, जयदीप सिंह, सुनील राठौर, छत्रपाल, हरिन्दर कुमार पाल, विनोद कुमार, निजाम खान, सतीश कुमार, जमील अहमद, अरुण कुमार, मानस बैरागी, सुनील आर्य, मनोज कुमार सिंह, भूपेन्द्र कुमार, सुरेश यादव, नवीन खेतवाल, दीपक चराया आदि मौजूद रहे।

error: Content is protected !!