रुद्रपुर में ब्यूटी पार्लर में हुई चोरी का खुलासा,एक गिरफ्तार। सीओं अनुषा बडोला ने किया खुलासा। पुलिस ने नगदी वह जेबरात किए बरामद
नरेन्द्र राठौर
रुद्रपुर(खबर)।शहर के एक ब्यूटी पार्लर मू तीन दिन पूर्व दुकान के ताले तोड़कर हुई चोरी का खुलासा करते हुए पुलिस ने एक आरोपी को गिरफ्तार कर लिया। पुलिस ने आरोपी के पास से हजारों की नगदी तथा जेवरात बरामद किए हैं।।
सीओ अनुषा बडोला ने खुलासा करते बताया कि आवास विकास चौकी प्रभारी नीमा बोहरा के नेतृत्व में पुलिस टीम में तीन दिन में ही चोरी की इस घटना का खुलासा कर सराहनीय कार्य किया है।चौकी प्रभारी नीमा बोहरा के नेतृत्व में एसआई प्रकाश भगत, कांस्टेबल पंकज सजवाण, राकेश खेतवाल व दिनेश चन्द्र क्षेत्र में गश्त कर रहे थे । इसी दौरान उन्हें धोबी घाट में एक युवक संदिग्ध रूप से घूमता दिखाई दिया। पुलिस को देखकर जब उसने भागने की कोशिश की तो संदेह होने पर टीम ने पीछा कर कुछ दूरी पर उसे दबोच लिया। पूछताछ करने पर उसने अपना नाम पता शिव नगर ट्रांजिट कैम्प निवासी संदीप कश्यप पुत्र लालता प्रसाद निवासी वार्ड नú 8 शिवनगर ट्राजिट कैम्प बताया। । तलाशी लेने पर उसके पास से 12 हजार रूपये नगद व कानों के टाप्स, एक अंगूठी, मोबाईल तथा आधार कार्ड बरामद हुआ। कड़ी पूछताछ करने पर संदीप ने पुलिस को बताया कि उसने ब्यूटी पार्लर की दुकान पर चोरी की थी। यह रूपये एवं जेवर वही के ही हैं। चौकी प्रभारी नीमा बोहरा ने बताया कि हर समय आवागमन रहने वाली रोड़ पर चोरी की घटना का खुलासा करना उनके समक्ष चुनौती थी जिसे उन्होंने स्वीकार किया। उन्होंने बताया चोरी की इस घटना के खुलासे के लिए काफी संख्या में सीसीटीवी कैमरों की फुटेज को बारीकी से देखा गया। जिसके बाद से संदिग्धों की खोजबीन शुरू कर दी गई। आखिरकार शातिर चोर को पुलिस ने चोरी किए सामान सहित गिरफ्तार कर लिया।