रुद्रपुर नगर निगम में फिर हो रहा खेल, बैक डेट में करोड़ों के वर्क आर्डर जारी करने की चर्चा! कमीशनखोरी में हो रहा पूरा खेल। निर्माण विभाग के अफसर-कर्मचारी और ठेकेदार मिलकर खिला रहे गुल।
नरेन्द्र राठौर
रुद्रपुर (खबर धमाका)। रुद्रपुर नगर में खेल की खबरें तो पिछले कई वर्षों से सुर्खियां बनी रही।अब जब मेयर रामपाल का कार्यकाल खत्म हो गया है तो निर्माण विभाग के अधिकारी-कर्मचारी और ठेकेदार मिलकर खेल रहे हैं। इसकी चर्चा जोरों पर पर है, हकीकत क्या है यह जांच का विषय है।
बताया जा रहा कि पिछले माह तत्कालीन मेयर ने अपने कार्यकाल खत्म होने से पहले करीब 13 करोड के 127 टेंडर निकाले थे, जिसके बाद टेंडर पूल करके अपने चहेते ठेकेदारों को आवंटित कर दिया गए। लेकिन इसका वर्क आर्डर मेयर के कार्यकाल समाप्ति तक जारी नहीं हो पाए।मेयर राम पाल ने श्रेय लेने के लिए अपने कार्यकाल की समाप्ति के एक दिन पहले ही उनका शिलान्यास भी कर दिया, मेयर के इस शिलान्यास कार्यक्रम से वर्क आर्डर जारी न होने के चलते निगम के अधिकारी और कर्मचारी दूर रहें।
इधर अब खबर आ रही की निगम में निर्माण विभाग के अधिकारी-कर्मचारी और ठेकेदार मिलकर खेल कर रहे हैं। बताया जा रहा कि निगम के प्रशासक बने जिलाधिकारी उदयराज सिंह को इन टेंडरों को निरस्त करें इससे पहले बड़ा खेल खेला रहा है,करीब 13 करोड़ के 127 टेंडरों के वर्क आर्डर बैक डेट में जारी किए जा रहे हैं। चर्चा की यह पूरा खेल कमीशनखोरी के चलते खेला रहा है। सवाल यह कि आखिर यह काम होंगे कैसे, निगम पहले ही करीब 17 करोड़ के कर्ज में दबा बैठा है, फिर 13 के काम कैसे होंगे, चर्चा यह भी यह काम कागजों पर पूरा करने की तैयारी की जा रही,जिनका भुगतान बाद में निगम में जब पैसा होगा तो ले लिया जायेगा।
फिलहाल पूरे मामले में जांच की जरूरत है।