Latest:
उधमसिंह नगर

उत्कर्ष की सातवीं पुण्यतिथि पर रक्तदान शिविर आयोजित।दर्जनों लोगों ने किया रक्तदान

नरेन्द्र राठौर
रुद्रपुर (खबर धमाका) कहते हैं कि जिंदगी में घटित हर घटना इंसान को एक सबक देती है। ऐसी ही एक घटना भाजपा के बरिष्ट नेता समाजसेवी उपेन्द्र चौधरी के साथ आज ही दिन सात वर्ष पूर्व हुई थी, जिसमें भरपूर पैसा होने के बाद वह अपने पुत्र उत्कर्ष की जान नहीं बचा पाए। तभी अपने पुत्र की याद में उपेन्द्र चौधरी हर बर्ष रक्तदान शिविर का आयोजन करते हैं, साथ ही लोगों से रक्तदान का आह्वान भी करते हैं।

बुधवार को शहर की ओमैक्स रिवेरा सोसायटी में लगे रक्तदान शिविर का शुभारंभ विधायक शिव अरोरा ने मृतक उत्कर्ष के चित्र पर पुष्प अर्पित कर की। विधायक ने कहा कि उनकी पार्टी के वरिष्ठ नेता उपेन्द्र चौधरी के पुत्र की आज ही के सड़क दुघर्टना में मौत हो गई थी,तभी वह लगातार रक्तदान शिविर आयोजित कर रहे हैं।
इधर श्री चौधरी ने कहा कि सडक हादसे के बाद अत्यधिक खून वहने से उनकी पुत्र की मौत हुई थी,समय पर यदि ब्ल्ड मिलता तो उनके पुत्र की जान बच जाती।
तभी से उन्हें प्रण लिया की वह अपने पुत्र की तरह ब्ल्ड के आभाव में किसी दूसरे बच्चे या बडे की जान जाए, इसलिए रक्तदान शिविर आयोजित कराते हैं।श्री चौधरी कैंप में पहुंचे उनके शुभचिंतक से भी रक्तदान करने का आह्वान करते नजर आए।
इस दौरान भाजपा जिलाध्यक्ष गुंजन सुखीजा, सुनील यादव, बिट्टू चौहान, नेत्रपाल मौर्य, मयंक कक्कड़,प्रीत ग्रोवर समेत तमाम लोग मौजूद थे।

error: Content is protected !!