Latest:
उत्तराखंड

वर्ल्ड डिसेबल्ड स्पोर्ट्स गेम्स में रुद्रपुर के युवाओं ने जीतें पदक। थाईलैंड में आयोजित हुई थी प्रतियोगिता। रुद्रपुर पहुंचे पर पदक विजेताओं के स्वागत में निकला जुलूस

नरेन्द्र राठौर

रुद्रपुर (खबर धमाका)। गत एक दिसंबर से 9 दिसंबर तक थाईलैंड में आयोजित वर्ल्ड डिसेबल्ड स्पोर्ट्स गेम्स में प्रतिभाग कर देश के लिए पदक जीतकर नाम रोशन करने वाले के रूद्रपुर निवासी तीन पदक विजेताओं का डिसेबल्ड स्पोर्टिंग सोसायटी के प्रदेश अध्यक्ष भारत भूषण चुघ के नेतृत्व में जोरदार स्वागत कर भव्य रैली के रूप में गल्ला मंडी से श्री मनोज सरकार स्पोर्ट्स स्टेडियम तक ले जाया गया।

 

इससे पूर्व श्री चुघ नेतृत्व में डिसेबल्ड स्पोर्टिंग समिति के समस्त पदाधिकारी, खेल प्रेमी तथा सैकड़ो की संख्या में लोग गल्ला मंडी में एकत्रित हुए। जहां थाईलैंड में आयोजित वर्ल्ड डिसेबल्ड गेम्स में बैडमिंटन खेल में स्वर्ण पदक जीतने वाले 31वीं वाहिनी पीएसी के कर्मी शरद जोशी, 100 मी दौड़ में कांस्य पदक जीतने वाले मोहल्ला जगतपुरा निवासी सत्य प्रकाश तथा बैडमिंटन प्रतियोगिता में कांस्य पदक जीतने वाले नारायण कॉलोनी ट्रांजिट कैंप निवासी रवि पाल का जय घोषों के बीच माल्यार्पण कर जोरदार स्वागत किया गया। श्री चुघ ने कहा कि यह देश के लिए गौरव की बात है कि देश के डिसेबल्ड खिलाड़ी भी विश्व में आयोजित विभिन्न प्रतियोगिताओं में पदक प्राप्त कर देश का नाम रोशन कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि रुद्रपुर के तीन खिलाड़ियों द्वारा थाईलैंड में आयोजित प्रतियोगिता में पदक हासिल कर क्षेत्र का नाम भी रोशन किया गया है। जिसके लिए खिलाड़ी व उनके परिजन बधाई के पात्र हैं। श्री चुघ ने कहा कि वह प्रदेश के मुख्यमंत्री से पदक विजेता सभी खिलाड़ियों को प्रोत्साहित करने का आग्रह करेंगे। उन्होंने कहा कि डिसेबल्ड स्पोर्टिंग सोसायटी सभी खिलाड़ियों को प्रोत्साहित करने के लिए सदैव तत्पर रही है। पूर्व में भारी संख्या में खिलाड़ियों को खेल में प्रोत्साहन के लिए हर संभव मदद की जाती रही है। सभी पदक विजेता खिलाड़ियों को फूल मालाओं से सुसज्जित वाहन में बैठाकर ढोल नगाड़े के साथ रैली के रूप में श्री मनोज सरकार स्पोर्ट्स स्टेडियम तक ले जाया गया। जहां पदक विजेता तीनों खिलाड़ियों को सम्मानित किया गया। इस दौरान डिसेबल्ड स्पोर्टिंग सोसायटी के प्रदेश महासचिव हरीश चौधरी, सुमित बब्बर, राज कोली, शिवकुमार सागर, सन्नी पासवान, अभिषेक कुमार, दीपक राणा, सुमित तनेजा, गुरमीत सिंह, मोहित तनेजा, विकास बत्रा, सनी बब्बर कमल स्पोर्ट्स स्टेडियम के बैडमिंटन कोच गोविंद परिहार सहित सैकड़ो खेल प्रेमी मौजूद थे।

error: Content is protected !!