Latest:
उधमसिंह नगर

मां की डांट पर घर से भाग गया 12 वर्षीय छात्र। पुलिस ने आठ घंटे में किया बरामद। पैदल किच्छा और फिर ट्रेन से बरेली तक जा पहुंचा

नरेन्द्र राठौर
रुद्रपुर (खबर धमाका)। शहर के रम्पुरा मोहल्ले से गत दिवस गायव 12 वर्षीय छात्र को पुलिस ने देर रात बरामद कर परिजनों के हवाले कर दिया। बालक मिलने से परिजनों में खुशी की लहर दौड़ गई है।
उपनिरीक्षक विकास कुमार के मुताबिक रम्पुरा निवासी नरेन्द्र कुमार साहू ने बुधवार को अपने 12 वर्षीय पुत्र कृष्णा के स्कूल से घर न लौटने की सूचना दी थी। सूचना के बाद बालक की सीसीटीवी के माध्यम से तलाश की गयी। देर रात बालक को बरामद कर परिजनों के हवाले कर दिया गया है।
बताया जा कि बुधवार को कृष्णा की मां ने उसे 100 रुपया दिए थे,जब वह स्कूल चला गया तो उसकी मां फोन करके स्कूल से कृष्णा को घर बुलाकर पैसे मांगे, लेकिन पैसे कहां रखे यह। वह भूल गया, जिसपर कृष्णा को उसकी मां डांट लगाई दी।जिसपर वह स्कूल न जाकर भाग गया। परिजनों के मुताबिक नाराज होकर कृष्णा पहले पैदल पैदल किच्छा और फिर ट्रेन पर बैठकर बरेली पहुंच गया था,वह से फिर वह ट्रेन पर बैठकर किच्छा आया,और फिर रुद्रपुर पहुंच गया।जहां उसकी तलाश में जुटी पुलिस ने बरामद कर लिया।

error: Content is protected !!