Latest:
उधमसिंह नगर

चिटफंड कंपनी का संचालक गिरफ्तार। हजारों लोगों से कर चुका का था ठगी,15 हजार का ईनाम था घोषित। एसओजी ने मुरादाबाद से दबोचा

नरेन्द्र राठौर

रुद्रपुर(खबर धमाका)। चिटफंड कंपनी खोलकर हजारों लोगों से वडी ठगी करने के फरार आरोपी को एसओजी टीम ने गिरफ्तार कर लिया। आरोपी पर 15 हजार का ईनमा घोपित था।

सीओ सिटी अनुपा वडौला के मुताविक फरवरी 2022 में खटीम क्षेत्र में एक चिटफंड कंपनी स्वामी द्वारा हजारों लोगो सेकरीव ४० लाख रुपट की ठगी का मामला समाने आया। खटीमा पुलिस ने मामलें में आधा दर्जन लोगों के खिलाफ धोखाधडी समेत विभिन्न धाराओं में केस दर्ज किया। पुलिस ने पांच लोगों को पहले ही गिरफ्तार कर लिया, लेकिन राधेश्याम पुत्र रामचंद्र निवासी रामेश्वर कालौनी लाइन पार मुरावाट यूपी फरार चल रहा। आरोपी गलातार अपने ठिकाने बदल रहा था। एसएसपी मंजूनाथ टीसी ने उसके खिलाफ 15 हजार का ईनाम घोषित किया। गत दिवस एसओजी टीम ने आरोपी को उसके घर से गिरफ्तार कर लिया।

 

 

error: Content is protected !!