Latest:
उधमसिंह नगर

दागी की साज़िश में कौन कौन है शामिल। महकमें के ही एक सख्स का नाम भी है चर्चा में! आखिर इतना कमजोर कैसे हो सकता विभाग। फोन रिकॉर्डिंग-वीडियो बनाकर ब्लैकमेल करने रहा है पुराना खिलाड़ी

नरेन्द्र राठौर

रुद्रपुर(खबर धमाका)। ऊधमसिंहनगर के जिला मुख्यालय पर पिछले एक सप्ताह से शोसल मीडिया पर एक सख्स द्वारा पुलिस और पत्रकारों पर लगाया गए आरोपों की हवा अभी ठहरी नहीं है। आरोपों का खुलासा अभी भले ही नहीं हुआ हो, लेकिन घटना की समाने आ रही खबरें समान्य नहीं है। बताया तो यह भी जा रहा की खाकी को चुनौती देने वाले का साथ महकमे का ही एक सख्स दे रहा है। जो चुनौती देने वाले का यार वताया है, खबर यह भी है कि चुनौती देने वाले ने अपने यार की भी वीडियो बना रखी है,जो उसकी कमजोरी भी है।

आपको बता दें कि पिछले सप्ताह एक व्यक्ति शोसल मीडिया पर पोस्ट अपलोड कर दाबा किया था कि पुलिस ने उसे फंसाने की साज़िश की है। जिसका वह शीघ्र सबूतों के साथ खुलासा करेगा।पोस्ट वायरल होते चर्चाओं का बाजार गर्म हो गया। इस पोस्ट के तीन दिन व्यक्ति ने फिर वकायद फिल्मी अंदाज में एक पोस्ट वायरल करते हुए कहा कि उसे उस अभी और 2018-19 में भी व्यस्यावृत्ति और रंगदारी के मामले में साजिश के तहत जेल भेजा गया।दाबा किया गया था कि उस समय पुलिस और पत्रकारों ने साजिश की थी, जिसके सबूत भी उसके पास है। वह 24 घंटे में इसका पूरा खुलासा करने का भी दावा किया गया था, जिसके बाद हर कोई हर कोई असमंजस में था, खुलासे का बेसब्री से इंतजार हो रहा था, लेकिन पांच दिन बाद धाबा करने वाले ने खुलासा नहीं किया है,इधर खबर समाने आई कि जिस कर्मी पर साजिश रचने की बात कही जा रही थी,उसकी खुलासा करने वाले से वार्ता भी हुई है। चर्चा तो इससे भी गंभीर है।
इधर सूत्रों के हवाले अब इस मामले में एक और बड़ा खुलासा हो रहा है। बताया कि जिस कर्मी पर साजिश रचने का आरोप लगाने कि चर्चा थी,उसी के महकमे का एक कर्मी दागी और धमकी देने का साथ काफी समय से दे रहा है, बताया तो यह भी जा रहा की दागी के द्वारा तैयार किया गया पूरे खेल में वह भी उसके साथ था,वह उसका यार बताया जा रहा। सूत्रों की मानें तो वीडियो बनाकर कई लोगों को ब्लैकमेलिंग कर चुके इस सख्स ने अपने यार की भी वीडियो बना रखी है।


बताया जा रहा ब्लैकमेलिंग करने वाले का यार पिछले चार वर्ष से यहां जमा हुआ है,उसका स्थानांतरण भी हो चुका है, लेकिन वह यहां से जाने का इच्छुक नहीं हैं। कहा जाता कि यह कर्मी शराब और कबाब का भी आदि है।
फिलहाल सच्चाई तक जाने के लिए बड़ी जांच की जरूरत है। साथ ही सिस्टम के समाने चुनौती भी है।

error: Content is protected !!