बायोटेक के वैज्ञानिक डॉ. मणिन्द्र मोहन मेरिटोरियस अवार्ड से सम्मानित।सेव द एनवायरनमेंट संस्था ने स्वामी राम हिमालयन विश्वविद्यालय, जॉलीग्रांट में विज्ञान शिक्षा, संचार व पर्यावरण में उत्कृष्ट कार्यों के लिए मेरिटोरियस अवार्ड फ़ॉर एक्सीलेंस इन एकेडेमिक्स एंड रिसर्च से किया सम्मानित।
नरेन्द्र राठौर
रुद्रपुर (खबर धमाका)। विज्ञान शिक्षा, संचार एवं पर्यावरण में उल्लेखनीय कार्यों के लिए उत्तराखंड जैव प्रौद्योगिकी परिषद, हल्दी, पंतनगर के वैज्ञानिक डॉ. मणिन्द्र मोहन को स्वामी राम हिमालयन विश्वविद्यालय, जॉली ग्रांट, देहरादून में आयोजित राष्ट्रीय सम्मेलन में विश्वविद्यालय के कुलाधिपति डॉ. विजय धस्माना, कुलपति एवं पूर्व महानिदेशक, विज्ञान व प्रौद्योगिकी विभाग, उत्तराखंड सरकार डॉ. राजेन्द्र डोभाल एवं सेव द एनवायरनमेंट संस्था, कोलकाता के संरक्षक डॉ. अरुनभा मजूमदर,
ने मेरिटोरियस अवार्ड फ़ॉर एक्सीलेंस इन एकेडेमिक्स एंड रिसर्च से सम्मानित किया।
डॉ. मणिन्द्र मोहन उत्तराखंड जैव प्रौद्योगिकी परिषद, हल्दी, पंतनगर में बतौर वैज्ञानिक निदेशक डॉ. संजय कुमार के मार्गदर्शन में कार्यरत हैं। यह पुरस्कार सेव द एनवायरनमेंट संस्था (ए सोसायटी फॉर रिसर्च अवेयरनेस एंड सोशल डेवेलपमेंट), कोलकाता की 5वीं वार्षिक बैठक एवं पर्यावरण, जल, कृषि, स्थिरता और स्वास्थ्य (ईवाश-2023) विषय पर जॉलीग्रांट में आयोजित राष्ट्रीय सम्मेलन के दौरान दिया गया।
स्वामी राम हिमालयन विश्वविद्यालय, जोलीग्रांट, भारतीय विज्ञान अकादमी (नासी), प्रयागराज एवं डीएवी पीजी कालेज, देहरादून के संयुक्त तत्वावधान में आयोजित हुए राष्ट्रीय सम्मेलन में डॉ. मणिन्द्र मोहन को विज्ञान शिक्षा, शोध व पर्यावरण में किये गए उत्कृष्ट कार्यों एवं प्रयासों के लिए यह पुरस्कार दिया गया। इस उपलब्धि पर परिषद के निदेशक डॉ. संजय कुमार ने डॉ. मणिन्द्र मोहन को शुभकामनाएं एवं बधाई दी। यहां कार्यक्रम में डॉ. शिप्रा मिश्रा, डॉ. संजय गुप्ता, डॉ. प्रशांत सिंह, डॉ. एचपी उनियाल, डॉ. विकास जादौन सहित सैकड़ों वैज्ञानिक उपस्थित रहे।
डॉ. मणिन्द्र को पूर्व में मिल चुके है कई सम्मान।
पंतनगर। डॉ. मणिन्द्र मोहन अपने उत्कृष्ट कार्यों के लिए पूर्व में कई राष्ट्रीय व अंतरराष्ट्रीय पुरस्कारों से सम्मानित हो चुके हैं। हॉल में नवम्बर माह में प्रदेश के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने उन्हें हल्द्वानी में शिक्षा उत्कृष्टता सम्मान से सम्मानित किया। मुख्य पुरस्कारों में एशियन एक्सीलेंस अवार्ड, ग्लोबल ग्रीन अवार्ड, युवा प्रेरक सम्मान, इंटरनेशनल बुक ऑफ रिकॉर्ड, राष्ट्रीय पर्यावरण जागरूकता सम्मान, नेशनल इंस्पिरेशन अवार्ड, आशियन वर्ल्ड रिकार्ड्स और दो बार युवा वैज्ञानिक पुरस्कार मुख्य हैं।
फ़ोटो 1- वैज्ञानिक डॉ. मणिन्द्र मोहन को सम्मानित करते स्वामी राम हिमालयन विश्वविद्यालय, जॉलीग्रांट के कुलाधिपति डॉ. विजय धस्माना, कुलपति डॉ. राजेंद्र डोभाल एवं अन्य मंचासीन अतिथि।