सीएम धामी पर पीएम मोदी ने जताया विश्वास, हिमाचल चुनाव के लिए बनाया स्टार प्रचारक। चुनाव के लिए भाजपा ने जारी की स्टार प्रचारकों की सूची, प्रधानमंत्री समेत 40 तेज तर्रार नेताओं को किया शामिल
नरेन्द्र राठौर
देहरादून। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने उत्तराखंड के सीएम पुष्कर सिंह धामी पर फिर भरोसा और विश्वास जताया है। हिमाचल प्रदेश में होने जा रहे विधानसभा चुनावों के लिए भाजपा ने प्रचारकों की सूची जारी कर दी है। भाजपा की तरफ से जारी स्टार प्रचारकों की सूची में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी समेत 40 लोगों को शामिल किया गया है, जिसमें उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी को भी शामिल किया गया है
गौरतलब है कि उत्तराखंड में हुए विधानसभा चुनाव से कुछ समय पहले ही खटीमा के विधायक रहे पुष्कर सिंह धामी को केंद्र ने उत्तराखंड की बागडोर सौंपी थी, जिसमें वह पूरी तरह करें उतरे थे,माना जाता की उनकी साफ तभी और युवा चेहरे की वजह से उत्तराखंड में पहली बार दुबारा से भाजपा सत्ता में लौटकर आयी थी। धामी का जादू आज भी उत्तराखंड में जनता पर चल रहा है। भाजपा ने इसी बजह से हिमाचल प्रदेश में उन्हें स्टार प्रचारक बनकर बड़ी जिम्मेदारी सौंपी है।