उत्तराखंड

कांग्रेस की मंशा जो भी हो,मीना तो जलायेंगी दीप। अध्योया में राम लला की प्राण-प्रतिष्ठा से पहले 1001 दीप जलाने का संकल्प।राम जी के मंदिर में जलाएं 51 दीप

नरेन्द्र राठौर।                                                            रुद्रपुर (खबर धमाका)। 22 जनवरी को अध्योया में होने जा रही राम लला की प्राण-प्रतिष्ठा से पहले कांग्रेस मंशा किसी से छिपी है। जिससे कांग्रेस में ही बैठे राम भक्त असमंजस है। तो रुद्रपुर में कांग्रेस की सबसे  बड़ी नेता मीना शर्मा राम के लिए पार्टी लाइन हटकर राममय हो गई है। मीना शर्मा ने अध्योया में राम लला की प्राण-प्रतिष्ठा से पहले 1001 दीप जलाने का संकल्प लिया है।

श्रीमती मीना शर्मा अपने निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार अयोध्या में प्रभु श्री राम के मंदिर और मूर्ति प्राण प्रतिष्ठा के अवसर पर आयोजित 1001 दिए जलाने के अपने अभियान के अंतर्गत शुक्रवार को शाम वह पंचमुखी हनुमान मंदिर गल्ला मंडी पहुंची l जहां उन्होंने मंदिर में भगवान श्री राम जी के मंदिर में 51 दिए प्रज्वलित कर प्रभु श्री राम जी की आरती की, और मर्यादा पुरुषोत्तम भगवान प्रभु श्री राम से क्षेत्र की खुशहाली, तरक्की, अमन चैन, और सांप्रदायिक सौहार्द के लिए प्रार्थना की l इस अवसर पर श्रीमती शर्मा ने कहा कि प्रभु श्री राम ने हमेशा छुआछूत, अमीरी गरीबी, भेदभाव, और ऊंच नीच, से ऊपर उठकर हर व्यक्ति का कल्याण किया, श्रीमती शर्मा ने कहा कि प्रभु श्री राम हम सभी के कण कण में विराजमान हैं, और वह करोड़ों हिंदुओं के पूज्यनीय और आराध्य है। देश के प्रत्येक हिंदू के घर में प्रभु श्री राम की पूजा होती है, श्रीमती शर्मा ने कहा कि हम सभी को भी प्रभु श्री राम जी के आदर्शों को अपने जीवन में आत्मसात करना चाहिए,और उनके बताए रास्ते पर चलना चाहिए। इस अवसर पर पूजनीय पंडित जी ने श्रीमती शर्मा और कांग्रेस नेता अनिल शर्मा का तिलक कर और पीत वस्त्र डालकर स्वागत किया । दीप प्रज्वलित कार्यक्रम में बड़ी संख्या में श्रद्धालुओं ने प्रतिभाग किया

error: Content is protected !!