कारसेवा करने निकले प्रसादी लाल कोली भी हुए थे गिरफ्तार।14 दिन अल्मोडा जेल में रहे थे बंद अब राममंदिर बनने से बहुत खुश पूर्व मेयर सोनी कोली के ससुर ने भी राममंदिर आंदोलन में बढ़-चढ़कर लिया था भाग
नरेन्द्र राठौर
रुद्रपुर (खबर धमाका)। अध्योया में 22 जनवरी को होने जा रही राममंदिर की प्राण प्रतिष्ठा से पूरा देश राममय हो चुका है। इससे हर रामभक्त खुश हैं। ऐसे मानों की उनका सपना साकार हो गया।
राममंदिर निर्माण के लिए राम भक्त देश की आजादी से आंदोलन करते रहे। लेकिन 1990 के बाद इसे लेकर बड़ा आंदोलन हुआ। अध्योया में कार सेवा लेकर लोगों पर तत्कालीन सरकार ने गोलियां चलवा दी,तो हजारों लोग जेल गए थे। ऐसी ही राममंदिर के दीवाने रुद्रपुर के पूर्व मेयर सोनी कोली और भाजपा नेता सुरेश कोली के पिता प्रसादी कोली थे। प्रसादी लाल कोली की मानें तो जब पूरे देश राममंदिर को जोश पूरे उफान पर था। अध्योया में कार सेवा के लोग राम लला हम आयेंगे, मंदिर वहीं बनाएंगे का नारा लगाते हुए निकल रहे थे।वह खुद रम्पुरा से अपने 14 साथियों से कार सेवा के लिए घर निकल थे,तभी उन्हें इंद्रा चौक पर पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया। पुलिस उन्हें कहा ले जा रही,यह भी नहीं बताया गया।बाद में उन्हें अल्मोड़ा जेल में बंद कर दिया गया। 14 दिन बाद उन्हें वहां से छोड़ा गया। प्रसादी लाल ने बताया कि रामभक्तों की लड़ाई अब साकार हो गई है। राममंदिर की प्राण-प्रतिष्ठा होने जा रही। जिससे वह बहुत खुश हैं।यह देश के करोड़ों लोगों का सपना साकार हो रहा है।