हाथी ने पटक कर युवक को मौत के घाट उतारा।मवेशियो के लिए चचेरे भाई के साथ पत्ते काटने जंगल गया था युवक
नरेन्द्र राठौर
रुद्रपुर (खबर धमाका) । खटीमा में मवेशियो के लिए पत्ते काटने जंगल गये एक व्यक्ति को हाथी ने पटक कर मौत के घाट उतार दिया। वन विभाग व पुलिस टीम ने मौके पर पहुंचकर शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।
विरिया मझोला निवासी मोहम्मद सुलेमान(50) पुत्र मोहम्मद सद्दीक रविवार को अपने चचेरे भाई रऊफ के साथ मवेशियों के लिए पत्ते काटने किलपुरा रेंज के जंगल पश्चिमी बीट तृतीय में गया था। मवेशियों को भी अपने साथ ले गये थे। रऊफ पेड़ पर चढ़कर पत्ते काट रहा था तथा मोहम्मद सुलेमान पेड़ के नीचे पत्ते एकत्र कर रहा था। इसी दौरान एक टस्कर हाथी वहां आ गया। हाथी ने सुलेमान को पटककर मार डाला। हाथी का हमला देखकर रऊफ पेड़ पर ही छिपा बैठा रहा। टस्कर हाथी के वहां से वापस जाने के बाद रऊफ पेड़ से उतरकर गांव पहुंचा और घटना का जानकारी दी। मृतक के परिजनों व ग्रामीणों ने मामले की सूचना वन विभाग को दी। वनक्षेत्राधिकारी मनोज कुमार पांडे, वन दरोगा खीमानंद आर्य, सुरेंद्र बिष्ट, रमेश आर्य, भगत सिंह महरा के साथ घटना स्थल पर पहुंचे और शव का कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए उप जिला चिकित्सालय पहुंचाया। सोमवार को एसआई विजय बोहरा ने पोस्टमार्टम हाउस पहुंच कर शव का पंचनामा भर पोस्टमार्टम कराकर परिजनों को सौंप दिया। युवक की मौत के बाद परिजनां में कोहराम मचा हुआ है। वहीं गांव में दहशत का माहौल है। मृतक सुलेमान छह भाइयों में तीसरे नम्बर का है। जो पशु पालन व दुग्ध उत्पादन कर जीवन यापन करता था। विधायक भुवन कापड़ी ने पोस्टमार्टम हाउस पहुंचकर मृतक के परिजनों को सांत्वना दी। विधायक कापड़ी ने वन विभाग के डीएफओ से वार्ता की। डीएफओ ने रेंजर पांडे को मामले की जांच करने और पोस्टमार्टम रिपोर्ट के बाद उचित कार्रवाई के निर्देश दिए।
दस दिनों में हाथी के हमले की यह दूसरी घटना
खटीमा। दस दिनों में हाथी के हमले की यह दूसरी घटना है। जिसमें युवक की मौत हुई है। इससे पूर्व बीते 12 जनवरी को जानवरों के पत्ते काटने गए नौगवानाथ निवासी मदन राम(55) पुत्र गौरी राम को किलपुरा रेंज की वन सीमा से 100 मीटर दूर पश्चिमी किलुपरा द्वितीय प्लॉट संख्या तीन मे हाथी ने पटक-पटक कर मौत के घाट उतार दिया था। क्षेत्र में लगातार हो रहे जंगली जानवरों के हमले से ग्रामीण आशंकित है।