Latest:
उधमसिंह नगर

रुद्रपुर गांधी पार्क में 28 से होगी श्री मद भागवत कथा। विशाल कलश यात्रा के साथ होगा कथा का शुभारंभ

नरेन्द्र राठौर

रुद्रपुर (खबर धमाका)।  शहर के गांधी पार्क में 28 जनवरी श्रीमद्भागवत कथा का आयोजन होगा। इससे पूर्व विशाल कलश यात्रा निकाली जायेगी। यह बात स्वामी उमेशानन्द जी ने मीडिया से वार्ता करते हुए कही। उन्होंने कहा कि भगवान की विभिन्न कथाओं का सार श्री मद भागवत कथा है भारतीय इतिहास के 18 पुराणों में प्रमुख भागवत महा पुराण को पुराणों का राजा कहा जाता है ।भगवान की निरंतन भक्ति और पूजा के साथ – साथ प्रत्येक मानव को सुनानी ओर जीवन मे धारण करनी चाहिए ऐसा माना जाता है इसे सुनने से मानव के पाप और कष्ट स्वतः ही नष्ट हो जाते हैं । उन्होंने आगे जानकारी देते हुए कहा कि दिव्य ज्योति जाग्रति संस्थान एक सामाजिक कल्याणकारी व धार्मिक संस्थान है । मूलतः अध्यात्म द्वारा प्राप्त आत्म – अनुसंधान की सनातन प्रक्रिया द्वारा संभव आत्म जाग्रति ही संस्थान के कार्यक्षेत्र का केन्द्र बिन्दु है ।यही आदर्श मानव तथा समाज के निर्माण का आधार है । ईश्वरीय प्रेरणा तथा निःस्वार्थ समाज सेवियों की आहुतियों से संस्थान व्यक्ति , परिवार , समाज , राष्ट्र तथा विश्व की प्रत्येक समस्या का समाधान प्रस्तुत कर रहा है ।

इसी तथ्य की शिलापटठ्ठ पर गांधी पार्क , रुद्रपुर में समष्टिगत लोक कल्याण हेतु
तिथि 28 जनवरी से 03 फरवरी 2024 को श्री मद्भागवत कथा का कार्यक्रम किया जा रहा है ।

हम प्रत्याशा रखते हैं कि आप इस धार्मिक एवं समाज उत्थान हेतु हो रहे कार्यक्रम में स्वयं उपस्थित होकर पुण्य के प्रतिभागी बनेगें ।

कथा व्यास-साध्वी कालिंद्री भारती जी

कार्यक्रम श्री मद्भागवत कथा का कार्यक्रम तिथि 28 जनवरी से 03 फरवरी 2024

समय दोपहर 2 बजे सायं 5 बजे तक गांधी पार्क , रुद्रपुर दर्शनाभिलाषी दिव्य ज्योति जाग्रति संस्थान रुद्रपुर , उधम सिंह नगर संपर्क सूत्र- 9779938885

संजय ठुकराल जी
राजेंद्र भट्ट
मनदीप सिंह
हिमांशु मोर्य
अमित गुप्ता

error: Content is protected !!