ऊधमसिंहनगर के रक्त वीरों को कुरुक्षेत्र में मिला राष्ट्रीय सम्मान। समाजसेवी भारत भूषण चुघ समेत कई लोगों ने स्वागत कर बढ़ाया हौसला
नरेन्द्र राठौर। रुद्रपुर (खबर धमाका)। रक्तदान महादान, रक्त देकर लोगों की जिंदगियां बचाने वाले ऊधमसिंहनगर के कई रक्तवीरों को कुरुक्षेत्र में आयोजित राष्ट्रीय कार्यक्रम में सम्मानित किया गया है। सम्मान लेकर लौटे शहर के जगजीत सिंह (गोल्डी) हेल्प टू अदर सोसायटी उत्तराखंड,दिलजीत सिंह,अंकित मुरादिया गदरपुर,ज्ञानेश मिश्रा देवभूमि फाउंडेशन,रामवीर यादव जागृति ट्रस्ट को शहर में समाजसेवियों ने सम्मानित कर हौसला बढ़ाया है। 28 जनवरी को कुरुक्षेत्र की पावन धरती पर नेशनल सोशल आर्गेनाइजेशन द्वारा राष्ट्रीय सम्मान का प्रोग्राम आयोजित किया गया ,जहां देश के विभिन्न राज्यों से रक्त वीरों को सम्मानित किया गया।हेल्प टू अदर सोसायटी उत्तराखंड एवं दिलजीत को 22वा नेशनल अवार्ड,अंकित मुरादिया जी को 8वां नेशनल अवार्ड,ज्ञानेश मिश्रा देवभूमि फाउंडेशन को तीसरा नेशनल अवार्ड,रामवीर यादव जागृति ट्रस्ट को प्रथम नेशनल अवार्ड,राष्ट्रीय सम्मान मिलने पर रक्त वीरों को उत्तराखंड में भारत भूषण चुग द्वारा भव्य स्वागत किया गया।रक्त वीरों का स्वागत के लिए हरविंदर सिंह चुघ, अमित राठौर,जसप्रीत सिंह, अमित बांगा, तरुण गोस्वामी अलका अरोड़ा और भी कई रक्त सामाजिक संस्थाओं ने स्वागत कर रक्त वीरों का सम्मान बढ़ाया। उत्तराखंड में रक्त सेवा के प्रति निरंतर निस्वार्थ सेवा कर रहे रक्त वीरों को नेशनल सोशल आर्गेनाइजेशन कुरुक्षेत्र द्वारा सम्मानित राष्ट्रीय सम्मान से नवाजा गया