ऊधमसिंहनगर में सीएमओं-जिला क्रीड़ा अधिकारी कार्यालय समेत कई विभागों की बत्ती गुल।ऊर्जा विभाग ने बकाया बिल न देने पर काटी बिजली पढे,किस विभाग पर कितना है बकाया
नरेन्द्र राठौर
रुद्रपुर (खबर धमाका)। ऊधमसिंहनगर में बकाया बिल जमा न करने पर ऊर्जा विभाग ने बड़े बकायदारों पर शिकंजा कसा शुरू कर दिया है। विभाग ने सीएमओ,जिला उघोग केंद्र,जिला क्रीड़ा अधिकारी कार्यालय की बिजली काट दी है। ऊर्जा विभाग अभी अन्य बकायदारों की भी बत्ती गुल करने की तैयारी कर रहा है।
ऊर्जा विभाग के मुताबिक सीएमओ कार्यालय पर 9.45,जिला क्रीड़ा अधिकारी कार्यालय पर 3 33 लाख, पूर्व सैनिक कल्याण बोर्ड आफिस पर 1.3 लाख,जिला उघोग केंद्र पर 2.45 लाख रुपए विधुत बिल बकाया है। एसडीओ अंशुल मदान के मुताबिक बड़े बकायदारों को लगातार बिल जमा करने का नोटिस दिया जा रहा। बिल भुगतान न करने पर बुधवार को इन विभागों की बिजली काटी गई है। बड़े बकायदारों की लिस्ट अभी की और सरकारी विभाग भी है।उनकी बिजली भी शीघ्र काट दी जायेगी। इधर बिजली कटने से उपरोक्त विभागों में कामकाज प्रभावित हो रहा है।