उत्तराखंड

बड़ी खबर,ऊधमसिंहनगर जिला पंचायत अध्यक्ष रेनू गंगवार के खिलाफ बैठी जांच। वित्तीय, तकनीकी, प्रशासिनक कामों में हस्तक्षेप के आरोप। निदेशक पंचायती राज ने गठित की कमेटी,एक सप्ताह में मांगीं रिपोर्ट

नरेन्द्र राठौर
रुद्रपुर (खबर धमाका)। ऊधमसिंहनगर में राज्य गठन के बाद जिलापंचायत पर अपनी कुर्सी जमाए बैठे गंगवार परिवार को अपर मुख्य अधिकारी से पंगा लेना मंहगा साबित होने वाला है। जिला पंचायत अध्यक्ष रेनू गंगवार द्वारा वित्तीय, तकनीकी, प्रशासिनक कामों में किए जा हस्तक्षेप पर पंचायती राज विभाग ने जांच बैठा दी है, जिसके लिए तीन सदस्यीय कमेटी का गठन कर एक सप्ताह में पूरी करने के निर्देश दिए हैं। माना जा रहा कि जांच यदि सही से हुई तो जिला पंचायत अध्यक्ष पर कार्यवाही तय है।


जिला पंचायत विकास की निदेशक निधी यादव की तरफ से गठित कमेटी में निदेशालय के मुख्य वित्तीय अधिकारी शशि सिंह, संयुक्त निदेशक पंचायती राज राजीव कुमार, गणेश कुमार भट्ट अधिशासी अभियंता जिलापंचायत देहरादून को शामिल किया गया।
बताया जाता कि अपर मुख्य अधिकारी जिला पंचायत ऊधमसिंहनगर नगर तेज सिंह पिछले दिनों निदेशालय को पत्र भेजकर जिला पंचायत अध्यक्ष रेनू गंगवार पर वित्तीय,तकनीकी, प्रशासिनक कामों पर हस्तक्षेप के आरोप लगाए थे।
आपको बता कि जिला पंचायत अध्यक्ष के बेजा हस्तक्षेप को लेकर जिला पंचायत राज अधिकारी और अध्यक्ष रेनू गंगवार में पिछले काफी समय से तलवार खिंची हुई है। आलम यह है कि अपर मुख्य अधिकारी द्वारा दिसंबर में बुलाई गई बैठक भी जिला पंचायत अध्यक्ष की मनमानी से नहीं हो पाई,वहीं जिलापंचायत अध्यक्ष ने चार दिन पहले बैठक बुला ली। जिसमें एक भी अधिकारी मौजूद नहीं था। जिला पंचायत अध्यक्ष ने कामों का वितरण भी बैठक में न करके अपने आफिस में किया था यह कहा जा रहा है। इधर जिला पंचायत में होने वाले कामों में भी बड़ा घोटाला होने की चर्चा है।

error: Content is protected !!