Latest:
उत्तराखंड

डीएम साहब को गलत साबित करने में जुटे नगर आयुक्त दुर्गापाल।डीएम बोले खबर ठीक, नगर आयुक्त बोली मैंने पूरी नहीं पढ़ी। नगर निगम के 112 टेंडर का मामला। पूर्व मेयर का पीए पत्र को कर रहा वायरल

नरेन्द्र राठौर
रुद्रपुर (खबर धमाका)। पूर्व मेयर रामपाल सिंह के द्वारा अपने कार्यकाल के अंत में जारी किए गए 13 करोड़ के 112 टेंडर को लेकर खबर धमाका में प्रकाशित खबर को लेकर नगर आयुक्त नरेश चंद्र दुर्गापाल पूरी खबर पढ़ें ही, अंजाम तक पहुंच गए। उन्हें खबर का पत्र जारी करके खंडन कर दिया। जबकि डीएम उदयराज के हवाले से प्रकाशित हुई खबर को डीएम ने पूरी तरह सही बताया है।

गौरतलब कि गुरुवार की खबर धमाका पोर्टल पर रामपाल के 112 टेंडर पर डीएम ने चलाई कैंची शीर्षक से खबर प्रकाशित की गई थी, खबर में डीएम उदयराज सिंह का वर्जन भी लिखा गया था। मामले में शनिवार की शाम पता चला कि नगर आयुक्त नरेश चंद्र दुर्गापाल ने खबर का खंडन करते हुए मीडिया को पत्र जारी किया है। जिसमें कहा गया कि नगर निगम और डीएम/ प्रशासन की तरफ से ऐसा कोई कदम नहीं उठाया गया। खबर को भ्रमक क़रार देने की कोशिश करते हुए मीडिया से खबर का खंडन प्रकाशित करने की मांग की गई है। बताया जा कि पूर्व मेयर का पीए रहा हरीश चौधरी इसका पत्र शोसल मीडिया पर वायरल भी कर रहा है।
इधर शोसल मीडिया के माध्यम से मिले पत्र के बाद हमने डीएम उदयराज से फोन पर सम्पर्क कर खबर को लेकर जानकारी ली तो उन्होंने खबर को सही करार दिया।
इधर जब हमने नगर आयुक्त रुद्रपुर नरेश चंद्र दुर्गापाल को फोन किया तो उन्होंने फोन नहीं उठाया, फिर उन्होंने फोन वापस किया। खबर को लेकर उनके द्वारा जारी किए गए पत्र पर अनाड़ी जैसी बात की, बोले की खबर उन्होंने पूरी नहीं पढ़ी थी, सिर्फ उसका हैडिंग पड़ी थी, उन्होंने कहा कि आपने हमने बात नहीं कि।अब भला नगर आयुक्त को कौन बताए कि, डीएम नगर निगम के प्रशासक हैं। उन्होंने जो बोला है, उसके बाद उनकी जरूरत नहीं।
इधर पत्र के पूर्व मेयर रामपाल सिंह के पीए हरीश चौधरी के द्वारा वायरल करने से सवाल खड़े हो रहे हैं। बताया जाता कि जब विना बजट के नियम विरुद्ध तरीके से टेंडर हुए थे तब नरेश चंद्र दुर्गापाल ही नगर आयुक्त थे,उसकी सहमति से ही टेंडर हुए थे,जिनपर हर कोई सवाल उठा था, दुर्गापाल आज भी भष्ट मेयर का साथ दे रहे। मेयर इशारे पर सही खबर को उन्होंने गलत साबित करने का प्रयास किया है। नगर आयुक्त क्या क्या गुल खिला रहे इसका भी हम शीघ्र खुलासा करेंगे।

error: Content is protected !!