पुस्तक महाकुंभ में रही सांस्कृतिक कार्यक्रमों की धूम। केन्द्रीय रक्षा राज्यमंत्री भट्ट ने किया शुभारंभ
नरेन्द्र राठौर
रुद्रपुर (खबर धमाका)। नवोदय विद्यालय रूद्रपुर स्थित प्रांगण में पुस्तक महाकुम्भ आयोजन समिति द्वारा आयोजित प्रथम रुद्रपुर पुस्तक महाकुंभ के दूसरे दिन के कार्यक्रम का उद्घाटन केंद्रीय रक्षा व पर्यटन राज्यमंत्री, रुद्रपुर विद्यायक शिव अरोरा व उत्तराखंड श्रम संविदा बोर्ड के अध्यक्ष कैलाश पंत द्वारा संयुक्त रूप से दीप प्रज्वलित कर किया गया। आयोजन समिति द्वारा मुख्य अतिथियों को श्रीभागवत गीता की पुस्तक भेंट की गई। एवं केंद्रीय मंत्री द्वारा प्रतियोगी बच्चो को पुरुस्कार देकर सम्मानित किया गया।
पुस्तक महाकुम्भ डा नुक्कड़ नाटक, स्थानीय युवा लेखकों की पुस्तकों का विमोचन एवं प्रोत्साहन, विभिन्न छात्र-छात्राओं द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन् एवं करियर काउंसलिंग, मोटिवेशनल लेक्चरर्स का आयोजन भी किया गया। टॉक विद अचीवर्स कार्यक्रम मे प्रांतीय सिविल सेवा के हिमांशु कफलटिया, गौरव पाण्डेय व शिप्रा जोशी द्वारा स्कूली बच्चो से संवाद किया गया। कवि सम्मेलन मे डा. मधुकर भट्ट, जगदीश पंत कुमुद, प्रो. सुभाष वर्मा, डा. बिंदिया राय, श्रीमती आशा शैली, उमाशंकर साहिल, डा. सबाहत हुसैन खान आदि कवियों ने प्रतिभाग किया। तथा कस्तूरी लाल तागरा जी द्वारा कवि सम्मेलन की अध्यक्षता की गई।
इस कार्यक्रम डा.शिवेंद्र कुमार कश्यप जी, गजेंद्र सिंह संधू जी, राज्यमंत्री उत्तम दत्ता, नरेन्द्र जी,विकास शर्मा जी,विवेक सक्सेना,जे.बी.सिंह, प्रो. कुंदन सिंह राठौर जी,सुभाष वर्मा जी, आयोजन समिति के अध्यक्ष किशोर शर्मा , उपाध्यक्ष रीनू मिश्रा, कोषाध्यक्ष शौर्य अरोड़ा, सचिव निखिलेश शांडिल्य, उपसचिव विनय बत्रा, उपसचिव शोभित राय, मीडिया प्रमुख योगेश वर्मा,नवल तिवारी, संदीप धीर,मनोज मित्तल, ललित बिष्ट, गौरव, दीपांकर, एवं आदि लोग मौजूद रहे।