उत्तराखंड

UCC,लागू होने से पहले ऊधमसिंहनगर में अलर्ट जारी।एसएसपी मंजूनाथ टीसी बोले माहौल बिगाड़ने वालों होगी सख्त कार्रवाई देखें video,सुरक्षा को लेकर क्या बोले कप्तान

नरेन्द्र राठौर                                                            रुद्रपुर (खबर धमाका)। कामन सिविल कोट बिल (यूसीसी) लागू करने वाला पहला राज्य बनने के करीब पहुंच चुके उत्तराखंड में सुरक्षा को लेकर अलर्ट जारी हो गया। पुलिस संवेदनशील क्षेत्रों को चिन्हित करने के साथ भारी मात्रा में पुलिस वल तैनात करने की तैयारी की है। कानून का विरोध करने वाले के साथ सख्ती से निपटा जायेगा, पुलिस अधिकारियों ने इसकी रणनीति भी तैयार कर ली है।

ऊधमसिंहनगर में एसएसपी मंजूनाथ टीसी ने सोमवार को इसको लेकर वकायद बयान जारी किया है। उन्होंने यूसीसी को लेकर सभी को बधाई दी,तो उत्पात मचाने वालों को अपने इरादों से अवगत करा दिया है। उन्होंने साफ कहा की कानून ऐतिहासिक है। लेकिन इसका कुछ लोग विरोध कर सकते हैं। ऐसे माहौल खराब करने वालों से सख्ती से निपटा जायेगा।

आपको बता कि उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह ने चुनाव से पहले ही उत्तराखंड में कांमन सिविल कोर्ट लागू करने का ऐलान किया था, चुनाव के बाद इसपर काम शुरू हुआ। जो अपने पूरा हो चुका है। सरकार कभी भी इसे लागू कर सकती है।

error: Content is protected !!