सितारगंज में डकैती-हत्या के प्रयास में दो बदमाश गिरफतार। तमंचे कारतूस व तलवार बरामद आरोपियों में 25 हजार का ईनामी भी शामिल
नरेन्द्र राठौर
रुद्रपुर खबर धमाका। सितारगंज क्षेत्र पर पिछले दिनों स्कूटी सवार युवक से लूट व फायरिंग की घटना का पुलिस ने पर्दाफाश करते हुए दो बदमाशों को गिरफ्तार कर लिया। घटना में शामिल अन्य बदमाश अभी फरार है। पकड़ा गया एक आरोपी बड़ा अपराधी बताया जा रहा है।
एसपी क्राइम चंद्रशेखर घोड़े व एसपी सिटी मनोज कत्याल ने सितारगंज कोतवाली में खुलासा करते हुए बताया कि शीशगढ थाने के ईश्वरपुर निवासी जयदीप का भाई मनदीप को पिछले सप्ताह सितारगंज के कठंकरी के बाद बदमाशों ने घेर मारपीट की थी, बदमाश ने उसपर फायर झोंककर सोने की चेन व सामान लूट लिया था। मामले को गंभीरता से लेते हुए पुलिस व एसओजी टीम को खुलासे की जिम्मेदारी दी गई थी। पुलिस ने घटना में शामिल गगनदीप सिंह उर्फ रतनपुरिया निवासी वीरुनगला किच्छा व विपिन पुत्र अंतर सिंह निवासी आवास विकास किच्छा को गिरफ्तार कर लिया है। दोनों की निशानदेही पर एक एक तंमचा, तलवार व लूटी गई सोने की चैन बरामद की गई है।
आरोपी गगनदीप पर एसएसपी मंजूनाथ टीसी 25 हजार का ईनाम घोषित कर चुके हैं।
पूछताछ में आरोपियों ने पैसे के लेन-देन के चलते मनदीप पर हमला कर लूट की बात कही है।
पुलिस के मुताबिक घटना में इनके कुछ साथियों के शामिल होने की बात भी समाने आई है। उनकी गिरफ्तारी को पुलिस दबिश दे रही है।
गिरफ्तार विपिन ठाकुर बड़ा अपराधी बताया जा रहा है। उसके खिलाफ सितारगंज कोतवाली में 10, बिलासपुर रामपुर में 15, केलाखेड़ा में 03, पुलभट्टा में 03, नानकमत्ता,बहेड़ी, रुद्रपुर समेत विभिन्न थानों में केस दर्ज है।