महल हत्याकांड के मास्टरमाइंड काला के घर हुई कुर्की कार्रवाई,मैकजीन और कारतूस भी बरामद। ढेड एकड़ में बनी है कोठी, पुलिस ने खिड़की, दरवाजे भी उखाड़े,आज भी जारी रहेगी कुर्की की कार्यवाही।
नरेन्द्र राठौर
रुद्रपुर। ऊधमसिंहनगर में खनन कारोबारी स्वामी महल सिंह हत्याकांड के आरोपितों की संपत्ति कुर्क कर दी है। पुलिस टीमों ने आरोपित हरजीत सिंह की गुलजारपुर स्थित कोठी के खिड़की-दरवाजे निकाल लिए और कोठी की चहारदीवारी पर लगी ग्रिल को कटवा दिया। इस दौरान पुलिस को मौके से एक मैगजीन और प्वाइंट 45 के नौ कारतूस बरामद हुए। कुर्क सामान को ट्रॉलियों में भरकर पुलिस ने कुंडेश्वरी चौकी पहुंचाया।
गौरतलब है कि काशीपुर क्षेत्र के ग्राम जुड़का निवासी पूर्व ग्राम प्रधान महल सिंह (64) की 13 अक्तूबर को उनके घर में हत्या कर दी गई थी। मामले में गुलजारपुर निवासी हरजीत सिंह उर्फ काला और उसका बेटा तनवीर सिंह वांछित चल रहे हैं। पुलिस काला के तीन सहयोगियों को गिरफ्तार कर चुकी है। आरोपित पिता-पुत्र के गिरफ्त में नहीं आने पर पुलिस ने कोर्ट से दोनों के खिलाफ धारा 82 में कुर्की नोटिस और धारा 83 में कुर्की का अधिपत्र प्राप्त कर लिया था।
मंगलवार को एसपी अभय सिंह, सीओ वंदना वर्मा, कोतवाल मनोज रतूड़ी, कुंडा थाना प्रभारी दिनेश फर्त्याल, आईटीआई थाना प्रभारी आशुतोष कुमार सिंह, एसएसआई प्रदीप मिश्रा, कुंडेश्वरी चौकी प्रभारी सुरेंद्र सिंह आदि पुलिस फोर्स के साथ गुलजारपुर पहुंचे।
पुलिस ने हरजीत की करीब डेढ़ एकड़ में बनी कोठी के दरवाजे और खिड़कियां उखाड़ दीं। कोठी में रखा सामान ट्रॉलियों में भरकर कुंडेश्वरी चौकी पहुंचाया। कोठी की चहारदीवारी पर लगी ग्रिल को काट दिया गया। पुलिस ने मौके से दो ट्रैक्टर, दो ट्रॉलियां, कृषि यंत्र, दो एसी, 10 सीलिंग फैन, डबल बेड, ट्रंक (अनाज रखने का बॉक्स) और सीमेंट के बोरे आदि कब्जे में ले लिए। बाथरूम के कवर्ड से पुलिस ने एक मैगजीन और प्वाइंट 45 के नौ जिंदा कारतूस बरामद किए हैं। यह कारतूस प्रतिबंधित बताए गए हैं। खबर लिखे जाने तक कुर्की की कार्रवाई जारी थी। एसपी अभय सिंह ने बताया कि बुधवार को भी कुर्की की कार्रवाई जारी रहेगी।