देखें वीडियो,मेयर से बोली बुजुर्ग महिला,रोटी भी खिलाऊंगी और वोट भी दूंगीमेयर ने बुजुर्ग महिला से कराया सड़क और नाली निर्माण कार्य का शिलान्यास
नरेन्द्र राठौर
रुद्रपुर। मेयर रामपाल न सिर्फ शहर में विकास कार्यों को धरातल पर उतार रहे हैं बल्कि आम जनता का दिल भी जीत रहे हैं। एक सप्ताह पूर्व वार्ड नंबर तीन ट्रांजिट कैंप की पोस्ट ऑफिस गली में भ्रमण के दौरान उन्हें एक बजुर्ग महिला विमला गुप्ता ने सड़क एवं नाली निर्माण की मांग की थी। जिस पर मेयर ने उन्हें दूसरी सड़क का निर्माण पूरा होते ही इस सड़क का काम भी शुरू कराने का आश्वासन दिया था। एक सप्ताह के भीतर ही मेयर ने उक्त सड़क और दोनों ओर नाली का निर्माण शुरू करा दिया है। मेयर ने बुजुर्ग महिला विमला गुप्ता को सम्मान देते हुए उनके हाथों से ही नारियल तुड़वाकर सड़क का निर्माण शुरू कराया।
इस दौरान महिला भावुक हो गयी और उन्होंने मेयर रामपाल को आशीर्वाद दिया। इस दौरान मेयर ने कहा कि पूरा शहर उनके लिए परिवार की तरह है। अपने परिवार से वह झूठा वायदा नहीं कर सकते। इसी लिए वह हवाई घोषणा से परहेच करते हैं और वहीं वायदा करते हैं जिसे पूरा करते हैं। उन्होंने कहा कि सीमित संसाधनों में महानगर के विकास के लिए जो भी संभव है उसे वह पूरा करने के लिए हर समय तत्पर हैं। चार वर्षों के कार्यकाल में उन्होंने अपने सभी वायदों को पूरा करने के लिए कोई कसर नहीं छोड़ी है। नगर निगम में जीरो टोलरेंस पर काम किया जा रहा है। निगम में कमीशनखोरी और भ्रष्टाचार को पनपने नहीं दिया है। निर्माण कार्यों की गुणवत्ता पर विशेष ध्यान दिया जा रहा है। उन्होंने कहा कि जनता की उम्मीदों पर खरा उतरने के लिए आगे भी कोई कसर नहीं छोड़ी जायेगी। पार्षद विधान राय ने कहा कि मेयर रामपाल सिंह के नेतृत्व में सभी वार्डों में चहुमुखी विकास बिना किसी भेदभाव के हो रहा है और अभी एक साल का कार्यकाल शेष है कोई भी सड़क बिना बने नहीं रहेगी उन्होंने मेयर रामपाल सिंह का आभार व्यक्त किया। इस अवसर पर वरिष्ठ भाजपा नेता उत्तम दत्ता, पार्षद विधान राय, धीरेश गुप्ता, शंकर विश्वास, अनीता बरेठा,मदन दिवाकर, प्रेम पाल गंगवार,छत्रपाल राठौर, डी के गंगवार, सत्यपाल गंगवार, मदन शर्मा, दीपक रस्तोगी, परिमल मण्डल, चोखेलाल गंगवार, राजेन्द्र राठौर सहित कॉलोनी वासी उपस्थित रहे