Latest:
उधमसिंह नगर

पढे,कहा चार लाख की चरस के साथ तस्करों की हुई गिरफ्तारी।

नरेन्द्र राठौर 
रुद्रपुर। ऊधमसिंहनगर के थाना पुल भट्टा पुलिस ने नशा विरोधी अभियान चलाते हुए वाहन चैकिंग के दौरान वाइक पर सवार दो नशे के सौदागरों से लगभग चार लाख रुपए मूल्य की चरस बरामद की है। पुलिस ने तस्करों के विरुद्ध मुकदमा दर्ज कर न्यायालय भेजा है।
  थाना पुल भट्टा प्रभारी कमलेश भट्ट ने बताया कि वह पुलिस टीम के साथ बरा पुलिस चौकी क्षेत्र के नंदेली चौराहे पर नशा विरोधी अभियान चलाते हुए वाहन चैकिंग अभियान में जुटे हुए थे कि इसी बीच एक बाइक संख्या UK 06 ah 3481 पर सवार होकर आ रहे लोगों को पुलिस टीम ने रोकने का प्रयास किया तो वह पुलिस को चकमा देकर भागने का प्रयास करने लगे, पुलिस की कड़ी घेराबंदी के कारण भागने में सफल नहीं हो सके। पुलिस द्वारा तलाशी लिए जाने पर तस्करों के पास से एक किलो सात सौ ग्राम चरस बरामद हुई।जिसकी अंतराष्ट्रीय बाजार में 3 लाख चालीस हजार रुपए कीमत आंकी गई है। पुलिस की कड़ी पूछताछ में तस्करों ने अपने नाम जसवंत सिंह उर्फ जस्सू उर्फ गिलासी  पुत्र स्व गुलजार सिंह निवासी सलमता थाना नानकमत्ता एवं दूसरे ने अपना नाम जसवंत सिंह उर्फ बिन्दर पुत्र चिमन सिंह निवासी विचुवा थाना नानकमत्ता जिला उधम सिंह नगर। पुलिस की कड़ी पूछताछ में जानकारी दी कि वह चम्पावत से कम दामों में चरस लाकर सितारगंज, किच्छा, पुल भट्टा, बहेड़ी आदि क्षेत्रों में ऊंचे दामों में बेचते हैं। पुलिस ने दोनों तस्करों के विरुद्ध मुकदमा दर्ज कर न्यायालय भेजा है।नशा तस्करी में प्रयुक्त बाइक UK 06 ah 3481 को सीज कर दिया है। पुलिस टीम में थाना पुल भट्टा प्रभारी कमलेश भट्ट, उपनिरीक्षक दीपा अधिकारी,का0 दीपक बिष्ट, मनोज मेहरा, ललित चौधरी, धर्मवीर, इन्द्र प्रकाश, रमेश सती बालम बिष्ट‌एव एस ओ जी के भूपेंद्र आर्या आदि थे।
error: Content is protected !!