वेंडिंग जोन,अन्य शहरों में बनी दुकानों का सर्वे करेगी निगम की टीम। महात्वाकांक्षी योजना को पूरा करने में नहीं छोड़ी जायेगी कोई कमी। नगर आयुक ने दुकानें वनाने वाली एजेंसी के साथ किया मंथन
नरेन्द्र राठौर
रुद्रपुर (खबर धमाका)। शहर में जिलाधिकारी उदयराज सिंह और नगर आयुक्त नरेश चंद्र दुर्गापाल के प्रयास से बनने जा रहा पहला वेंडिंग जोन जल्द धरातल पर नजर आयेगा। निगम की टीम इसके लिए अन्य शहरों में बने वेंडिंग जोन की दुकानों का मौका मुआयना करेंगी।
इसके लिए नगर आयुक्त नरेश चंद्र दुर्गापाल दुकानों का निर्माण करने वाली एजेंसी व निगम के अफसरों के साथ बैठक कल मंथन किया है। बैठक में नगर आयुक्त नरेश चंद्र दुर्गापाल ने साफ कि यह उनकी अतिमहत्वाकांक्षी योजना है, इसमें सैकड़ों गरीब लोगों को रोजगार मिलेगा, ऐसे में यह योजना किसी भी हाल में फ्लाप नहीं होनी चाहिए। उन्होंने बैठक में दुकानों का निर्माण करने वाली एजेंसी के कर्मचारियों से कहा कि दुकानें ऐसी होनी चाहिए, जिससे ठेली लगाने वालों को कोई दिक्कत न हो, इसके लिए पहले उन्हें दूसरे शहरों में बनी दुकानों का मौका मुआयना कराया जाए। एजेंसी के अधिकारियों ने बताया कि कंपनी की तरफ से हल्द्वानी, बरेली समेत अन्य शहरों में वेंडिंग जोन की दुकानों का निर्माण किया गया है। जिसपर नगर आयुक्त ने निगम के अफसरों को वहां के वेंडिंग जोन का स्थलीय निरीक्षण करने के निर्देश दिए।
गौरतलब है कि शहर लंबे समय से वेंडिंग जोन के निर्माण की मांग उठ रही थी,जिसे जिलाधिकारी उदयराज सिंह ने गंभीरता से लेते हुए जमीन पर उतारना शुरू कर दिया। सिंचाई विभाग व बिजली विभाग के बीच से गुजर रहे नाले की दोनों तरफ वेंडिंग जोन बनाने की मंजूरी दी है। वेंडिंग जोन के दोनों तरफ मिट्टी भरान का काम पूरा हो चुका है,तो टाइल्स लगाने की प्रक्रिया चल रही है।
नगर आयुक्त नरेश चंद्र दुर्गापाल की मानें तो शीघ्र ही ठेली,फंड लगाने वालों को दुकानें उपलब्ध करा दी जायेगी। उन्होंने बताया कि वेंडिंग जोन में शौचालय,पार्क और पार्किंग की व्यवस्था भी होगी।