Latest:
उधमसिंह नगर

रुदपुर में मिला देश का सबसे जहरीला रसेल वाइपर सांप, बैट्री के गोदाम में मिले सांप को वन टीम ने किया रेस्क्यू

नरेन्द्र राठौर 

रुद्रपुर।  शहर के ट्रांजिट कैंप क्षेत्र में हिन्दुस्तान का दूसरे नंबर का सबसे अधिक जहरीला रसेल वाइपर सांप शहर में मिलने से लोगों में खलबली मच गई। सूचना पर वन विभाग की टीम ने पहुंचकर 15 मिनट की मशक्कत के बाद सांप का रेस्क्यू किया। इसके बाद उसे जंगल में ले जाकर छोड़ दिया।

*रुद्रपुर में सीलिंग जमीन पर बुल्डोजर की कवायद। प्रशासन के एक्शन से हजारों लोगों की उडी नींद। 375 एकड़ जमीन पर हाईकोर्ट ने लगा रखी है रोक। 9 मार्च 2017 के बाद बने भवनों को माना जायेगा अवैध। नोटिस बांटने में जुटी पांच टीमें,30 नंबर तक देने होंगे दस्तावेज। https://khabardhmaka.com/?p=1707 

जानकारी के मुताबिक ट्रांजिट कैंप क्षेत्र के दक्ष चौराहे पर गौरव राय का बैट्री का गोदाम है और बृहस्पतिवार शाम करीब चार बजे गोदाम के अंदर एक सांप देखा गया। वन क्षेत्राधिकारी भूपाल सिंह के नेतृत्व में रेस्क्यू टीम मौके पर पहुंची। टीम ने 15 मिनट की मशक्कत के बाद सांप को पकड़ लिया।

*कौन लेता है सीलिंग की जमीन पर निर्माण कराने के पैसे! प्रीती बिहार में अवैध निर्माण पर निशाना लगाने गये पटवारी, कानूनगो के सामने जनप्रतिनिधि ने लगाए आरोप। बोले पहले जेंम गरम कर बनवाते हैं और अब तोडने का भय दिखा रहे हैं। https://khabardhmaka.com/?p=1584

 

वन दरोगा आशुतोष आर्य ने बताया कि रसेल वाइपर सांप मिला है। सांप की लंबाई करीब चार फीट थी और रसेल वाइपर सांप अजगर की संरचना का होता है। जब इसे पकड़ा जाता है तो यह सीटी की तरह आवाज निकालता है। उनका कहना है कि यह ठंडे खून का सांप है और सर्दियों में धूप सेंकने के लिए तराई की ओर आ जाते हैं।

error: Content is protected !!