Latest:
उत्तराखंड

Video में सुनिए,नारी शक्ति की दुख भरी दास्तां।भाजपा कर रही नारी वंदना,यह भूखी-प्यासी भड़क रही महिलाएं।श्रमायुक्त कार्यालय परिसर में जमीन पर पड़े मिले सैकड़ों फार्म 

नरेन्द्र राठौर

रुद्रपुर(खबर धमाका)। देश में लोकसभा चुनाव से पहले नारी वंदना करने में जुटी मोदी और धामी सरकार की मंशा पर ऊधमसिंहनगर के सहायक श्रमायुक्त कार्यालय पर पलीता लगा रहा‌ है। श्रम कार्ड बनवाने और पुराने कार्ड रिन्यू कराने के महिलाएं पिछले 20- 20 दिन से चक्कर लगा रही, लेकिन उनके हाथ हर हिन मायूसी ही हाथ लगी रही है। महिलाओं ने विभाग पर पैसा लेने के भी आरोप लगाया है। इधर जिन लोगों ने अपने फार्म जमा कर दिए हैं,वह सहायक श्रमायुक्त की गाड़ी के पास पड़े पाए गए,जो अपने आप में बड़ा सवाल है।

बुधवार को खबर धमाका की टीम रुद्रपुर स्थिति सहायक श्रमायुक्त कार्यालय पहुंची,कार्यलय के बाहर महिलाओं की लंबी लंबी लाइन लगी थी, कुछ तपती धूप में जमीन पर बैठी थी,तो खड़े खड़े साफ रही थी,जिसमें ज्यादातर बुजुर्ग महिला थी। हमने पूछा तो महिलाओं का गुस्सा समाने आ गया, बोली की वह पिछले कई कई दिनों से सुबह से लेकर शाम तक लाइन लगा रही है,कई महिलाओं ने तो 20-20 दिन से लगातार चक्कर काटने की बात कही, कुछ महिलाओ का कहना था कि उन्हें श्रम कार्ड बनवाने है,तो कुछ कार्ड रिन्यू कराने पहुंची थी, महिलाओं ने बताया कि इसके चक्कर के बाद भी हर दिन उन्हें बिजली न होने या सर्वर डाउन होने की बात कहकर लौटा दिया जाता है। महिलाओं ने विभाग पर 160 रुपया लेने के आरोप लगाया। इधर महिलाओं से जो दस्तावेज मांगे जा रहे वह श्रमायुक्त कार्यालय के बाहर ही पड़े नजर आए, सवाल यह कि जब दास्वेजों की जरूरत नहीं है तो फिर उनकी मांग क्यों की जा रही है।

रुद्रपुर में सहायक श्रमायुक्त कार्यालय के बहार जमीन पर धूल फांक रहे फार्म 

सवाल यह कि एक तरफ भाजपा लोकसभा चुनाव से पहले पूरे देश में नारी वंदना कर रही है, जनता से घर बैठे सभी सुविधाएं देने का दावा कर रही है,तो फिर रुद्रपुर में महिलाओं को इतनी मुसीबत क्यों झेलनी पड़ रही है। इसका संज्ञान लेने वाले कोई नहींहै।

इधर सहायक श्रमायुक्त दीपक कुमार का कहना है कि नियम के तहत कार्ड बनाने व रिन्यू कराने का काम हो रहा। जमा होने वाले दस्तावेज बाहर किसने फेंके है, इसपर उन्होंने अनिभिग्ता जताई। सवाल यह कि सभी प्रपत्र सहायक श्रमायुक्त दीपक कुमार की गाड़ी के पास में ही जमीन पर पड़े थे, वह गाड़ी से उतरकर ही अंदर आफिस में गए होंगे,तो फिर सैकड़ों प्रपत्र का ढेर उन्हें नजर क्यों नहीं आया।

error: Content is protected !!