Latest:
उत्तराखंड

ऊधमसिंहनगर में गैस गन का सेल फटने से एसएसपी व आरआई हुए घायल।डीआईजी के वार्षिक निरीक्षण के दौरान हुआ हादसा

नरेन्द्र राठौर 
रुद्रपुर (खबर धमाका) । पुलिस लाईन में कुमांऊ डीआईजी के निरीक्षण के समय अश्रु गैस गन के डेमो के वक्त अचानक गन का सेल फट गया, जिसकी चपेट में आकर एसएसपी डा. मंजूनाथ टीसी और आरआई मनीष शर्मा घायल हो गए। जिन्हें तत्काल उपचार के लिए किच्छा रोड़ स्थित निजी चिकित्सालय ले जाया गया।
जानकारी के अनुसार बुधवार को पुलिस लाइन में कुमाऊडीआईजी डा. योगेन्द्र सिंह रावत द्वारा निरीक्षण किया जा रहा था। इस दौरान एसएसपी ड मंजू नाथ टीसी व आर आई मनीष शर्मा अश्रु गैस गन का डेमो लेने के लिए उसमें वैरल लोड़ करने लगे तो अचानक एसएसपी के हाथ में गन के वैरल का सेल फट गया जिसकी चपेट में आने से एसएसपी ड मंजूनाथ टीसी और आरआई मनीप शर्मा घायल हो गए। अचानक हुई एस घटना से वहां मौजूद अकारियों में हड़कम्प मच गया। आनन फानन में घायल एसएसपी व आरआई को तत्काल उपचार के लिए मेडिसिटी हस्पीटल ले जाया गया। उपचार करने के वाद डाक्टरों ने बताया कि चिंता की कोई वात नहीं है। प्राथमिक उपचार कराने के वाद एसएसपी मंजूनाथ टीसी व आरआई मनीष शर्मा वापस पुलिस लाईन लौट आये।

 

error: Content is protected !!