पढे, हाईकोर्ट प्रदेश के सभी डीएफओ पर क्यों लगाया जुर्माना।गढ़वाल व कुमाऊं कमिश्नरव प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड के सचिव कोर्ट में तलब
नरेन्द्र राठौर
नैनीताल। हाईकोर्ट ने गुरुवार को बड़ी कार्रवाई की है। कोर्ट ने प्रदेश के सभी डीएफओ पर 10-10 हजार रुपये का जुर्माना लगाया है। यह कार्रवाई प्रदेश में प्लास्टिक कचरे के निस्तारण में हीलाहवाली करने, ग्राम पंचायतों का मानचित्र अपलोड नहीं करने पर की गई है। कोर्ट ने पीसीसीएफ, सदस्य सचिव प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड समेत गढ़वाल व कुमाऊं कमिश्नर को 15 दिसंबर को व्यक्तिगत रूप से तलब भी किया है।