एसबीएस कालेज रुद्रपुर में वर्चुअल लैब पर एक दिवसीय कार्यशाला आयोजित। दिल्ली से आए एक्सपर्ट्स ने छात्रों और शिक्षकों को दी जानकारी
नरेन्द्र राठौर
रुद्रपुर (खबर धमाका)।सरदार भगत सिंह राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय रुद्रपुर में वर्चुअल लैब पर एक दिवसीय कार्यशाला का आयोजन किया गया। इस कार्यशाला में आईआईटी दिल्ली से आए एक्सपर्ट्स चंदन कुमार, जस्सी प्रसाद और शनि कुमार ने वर्चुअल लैब के बारे में छात्र-छात्राओं और उपस्थित प्राध्यापकों को विस्तार से जानकारी दी। इस कार्यशाला को ऑफलाइन और ऑनलाइन दोनों मोड में संचालित किया गया।
रुद्रपुर महाविद्यालय के साथ ही साथ खटीमा, टनकपुर, सितारगंज और नानकमत्ता के महाविद्यालयों से आए नोडल अधिकारियों और छात्र-छात्राओं ने इस कार्यशाला में प्रतिभाग किया। महाविद्यालयों के छात्र-छात्राओं ने ऑनलाइन मोड के माध्यम से भी इसका लाभ उठाया। कुल मिलाकर 120 से अधिक छात्र-छात्राएं और प्राध्यापक इस कार्यशाला में ऑफलाइन मोड में भाग लिया। आईआईटी दिल्ली से आए प्रशिक्षकों ने डॉ० भारत पांडे को कोविड समय में बनाए गए वर्चुअल लैब में उनके सराहनीय योगदान के लिए प्रशस्ति पत्र भी प्रदान किया और महाविद्यालय को नोडल सेंटर नॉमिनेट किया।
इस अवसर पर महाविद्यालय के प्राचार्य डॉक्टर डी०सी० पंत, प्रोफेसर सर्वजीत सिंह, प्रोफेसर पी० पी० त्रिपाठी, डॉक्टर भारत पांडे, डॉक्टर चंद्रपाल, डॉक्टर दीपक दुर्गापाल और डॉक्टर रवीश त्रिपाठी भी उपस्थित रहे।
कार्यशाला के अंत में प्रॉक्टर प्रो० सर्वजीत सिंह ने सभी का धन्यवाद ज्ञापित किया।
यह कार्यशाला छात्र-छात्राओं के लिए एक महत्वपूर्ण मौका साबित हुई, जो वर्चुअल लैब के माध्यम से नवीनतम तकनीकी ज्ञान प्राप्त कर सके। इससे छात्रों के शिक्षानुभव में सुधार हुआ और वे अधिक सक्रिय और नवीनतम तकनीकों के प्रयोग के लिए तत्पर हुए।
इसके अलावा, यह कार्यशाला विभिन्न महाविद्यालयों के बीच एक संयोजन भी साबित हुआ, जो विद्यार्थियों को आपसी बातचीत करने और अपने विचारों को साझा करने का अवसर प्रदान किया। इससे छात्रों के बीच एक साथ मिलकर काम करने की क्षमता मजबूत हुई और उनकी सामरिक कौशलों में सुधार हुआ।
यह कार्यशाला सफलतापूर्वक समाप्त हुई और इससे छात्र-छात्राओं को वर्चुअल शिक्षा के माध्यम से नवीनतम तकनीकी ज्ञान और कौशल प्राप्त हुए। इसके अलावा, इस कार्यशाला ने विद्यार्थियों के बीच सहयोग और संवाद को बढ़ावा मिला