बॉयोटेक उद्यमिता विकास पर प्रशिक्षण सम्पन्न। सफल उद्यमियों नें युवाओं को बताया उद्यमी बनने की बारीकियां / गुर। युवाओं नें स्टार्टअप की नीतियां और बारीकियां जानी। निरन्तर प्रयास से युवा बन सकेंगे सफल उद्यमी।
नरेन्द्र राठौर
पंतनगर। बायोटेक परिषद, हल्दी एवं बायोटेक कंसोर्टियम इंडिया लिमिटेड, दिल्ली के संयुक्त तत्वाधान में जैवप्रौद्योगिकी उद्यमिता विकास पर आयोजित दो दिवसीय कार्यक्रम के समापन में बतौर मुख्य अतिथि डॉ. अलकनंदा अशोक नें उद्यमिता को आज की सबसे जरूरी विषय बताया। कहा कि अभियांत्रिकी और मेडिकल के बाद अब ज्यादा अवसर स्टार्टअप में है, युवा इसका लाभ लेकर उद्यमी और रोजगार देने वाले बने।
सम्मानित अतिथि व निदेशक प्रशासन पंत विवि के आशीष भटगई नें युवाओं को ऐसे कार्यक्रमों और अवसरों को सफलता में बदलने पर जोर दिया। विशिष्ट अतिथि कर्नल अशोक राठौर नें सफल उद्यमी बनने के लिए निरंतर प्रयास को जरूरी बताया।
तकनीकी सत्र में क्रिमसन हेल्थकेयर के प्रबंध निदेशक डॉ. प्रणव चोपड़ा नें तकनीकी नवाचार और उसकी चुनौतियों पर प्रकाश डाला और युवाओं से समाज की वास्तविक आवश्यकता पर कार्य करने की आवश्यकता बतायी। नवाचार फाउंडेशन, आईआईटी, कानपुर की डॉ. संचिता चौधरी नें कौशल व उद्यमिता विकास की राष्ट्रीय नीतियों और योजनाओं से प्रतिभागियों को अवगत कराया। उन्होंने उद्यमिता विकास में होने वाली आगामी प्रशिक्षण के बारे में प्रतिभागियों को विस्तार से बताया।
बॉयोटेक परिषद के निदेशक डा. संजय कुमार एवं बी.सी.आई.एल की प्रबंध निदेशिका डॉ. पूर्णिमा शर्मा नें संयुक्त रूप से सभी का आभार व धन्यवाद ज्ञापित किया।
यहां डा. सुमित पुरोहित, डा. कंचन कार्की, डा. मणिन्द्र मोहन, डॉ. किशन रावत, अमित पुरोहित, डॉ. केपी सिंह विकल, सचिन शर्मा, शर्ली चाल्स, शारदेन्दु, अनुज जॉन, जितेन्द्र बोहरा, अनुज कुमार, केशव रावत, मनोज कनवाल, ललित मिश्रा, भूपाल सिंह उपस्थित रहें।
इन संस्थानों के प्रतिभागियों ने किया प्रतिभाग (बॉक्स)
कुमाऊं विश्वविद्यालय, नैनीताल, पंत विवि पन्तनगर, देवभूमि उत्तराखंड विश्वविद्यालय, देहरादून, आईवीआरआई, मुक्तेश्वर, ग्राफ़िक एरा विश्वविद्यालय, भीमताल, उत्तराखंड मुक्त विश्वविद्यालय, हल्द्वानी, गढ़वाल विश्वविद्यालय, श्रीनगर, साउथ एशियन विश्वविद्यालय, वीरचन्द्र सिंह गढ़वाली विश्विद्यालय, भरसार के छात्र-छात्राएं, शोधार्थी एवं वैज्ञानिक नें प्रतिभाग किया।
इनको मिला पुरस्कार (बॉक्स)
पोस्टर प्रतियोगिता में आदित्य वर्मा, अनुज तिवारी, मीनू शशि, सुमित गंगवार, ओलंपिका शर्मा, गौतमी शर्मा, सचिन डोंगरा, शीबा बेलवाल, मनदीप रावत, ज्योति श्रीवास्तव, शालिनी सिंह, रजनी बुटोला, डॉ. मानसी व डॉ. सोनू राणा को बेहतर प्रस्तुति के लिए मेडल व प्रमाण पत्र दिए गए। निर्णायक मंडल में वैज्ञानिक डॉ. कुलवंत चहल, डॉ. निर्मला राठी व डॉ. तलवार रहे।