Latest:
उधमसिंह नगर

ऑपरेशन प्रहार: रम्पुरा पुलिस ने 05 वारंटी दबोचें।

नरेन्द्र राठौर

रुद्रपुर (खबर धमाका)‌ रम्पुरा चौकी पुलिस ने आप्रेशन प्रहार के तहत 05 वारंटियों को गिरफ्तार कर लिया।सभी को कोर्ट में पेश किया जाएगा

रम्पुरा चौकी इंचार्ज नवीन बुधानी के मुताबिक एसएसपी मंजूनाथ टीसी के निर्देश पर जनपद में आगामी लोकसभा चुनावों के दृष्टिगत शांति व्यवस्था बनाए रखने हेतु चलाए जा रहे आपरेशन प्रहार के तहत गत रात्रि में लंबे समय से फरार चल रहे पांच वारंटियों को गिरफ्तार किया गया है।

गिरफ्तार बारंटियों माें शिम पुत्र छिददा निवासी वार्ड नंबर 17 खेड़ा रुद्रपुर संबंधित FIR 552/20 धारा विधुत अधिनियम।       फहीम पुत्र मेहंदी हसन निवासी प्रीत विहार फेस 5 रुद्रपुर संबंधित धारा उपरोक्त। हरिओम पुत्र पीतांबर निवासी रमपुरा रुद्रपुर संबंधित FIR N.219/19 धारा 60 आबकारी अधिनियम        छोटुे लाल पुत्र रतनलाल निवासी वार्ड नंबर 22 रमपुरा गुरुद्वारे के पास रुद्रपुर संबंधित फौजदारी वाद संख्या 2405/21 धारा 60आबकारी अधिनियम। जाहिद पुत्र खलील अहमद निवासी प्रीत विहार कालोनी रुद्रपुर संबंधित वाद संख्या 2502/21 धारा 138 NI ACT कॉलोनी रुद्रपुर शामिल हैं।

पुलिस टीम 

SI नवीन बुधानी
2 SI विकास कुमार
3.Add SI नवीन जोशी 4.का. ध्यान सिंह
5.काजगदीश पाठक

error: Content is protected !!