Latest:
उत्तराखंड

चुनाव प्रक्रिया शुरु,हाट सीटों पर कांग्रेस ने अभी भी नहीं खोले पत्ते।संस्पेश से कांग्रेसी कार्यकर्ता खुद असमंजस में!बड़े नेता कर चुके हैं इंकार,

नरेन्द्र राठौर

रुद्रपुर (खबर धमाका)। लोकसभा चुनाव में उत्तराखंड की दो सीटों पर कांग्रेस ने अभी भी अपने पत्ते नहीं खोले हैं, जिससे पार्टी के वर्कर्स परेशान हैं‌ असमंजस की इस स्थिति का भाजपा को फायदा मिलेगा इसके कयास लगाए जा रहे हैं।

उत्तराखंड की पांच सीटों पर 19 अप्रैल को चुनाव होने हैं,इसके लिए 20 मार्च से नामांकन प्रक्रिया भी शुरू हो चुकी है, यानी अब चुनाव का एक माह माह भी नहीं बचा है। भाजपा अपने प्रत्याशियों की घोषणा कर सभी तैयारियां पूरी कर चुकी है,तो कांग्रेस ने अभी उत्तराखंड की हाट और बड़ी सीटों में गिनी जाने वाली नैनीताल ऊधमसिंहनगर और हरिद्वार सीट पर अपने पत्ते नहीं खोले हैं। जिसका कांग्रेस के कार्यकर्ताओं में असमंजस की स्थिति बनी हुई है। इस सीट पर पहले नेता प्रतिपक्ष यशपाल आर्य, उपनेता प्रतिपक्ष भुवन कापड़ी, पूर्व सांसद महेन्द्र पाल, पूर्व दर्जा मंत्री गणेश उपाध्याय, पूर्व राष्ट्रीय सचिव समेत कई नेताओं की दावेदारी की बात समाने आई थी, लेकिन नेता प्रतिपक्ष यशपाल आर्य चुनाव लडने से इंकार कर चुके हैं। दो दिन पूर्व पार्टी हाईकमान द्वारा पूर्व सांसद महेन्द्र पाल के नाम पर मंथन की खबर भी समाने आई थी‌ लेकिन अभी तक पार्टी हाईकमान किसी भी नाम पर मुहर नहीं लगाई सका है,यही हाल हरिद्वार का भी है, बताया जा रहा हरिद्वार से पूर्व सीएम हरीश रावत खुद चुनाव न लडकर अपने बेटे के लिए टिकट मांग रहे हैं, लेकिन पार्टी हाईकमान किसे मैदान में उतरेगा यह तय नहीं कर पा रहा है।

इधर चुनावी पंडितों की मानें तो कांग्रेस का तय समय पर प्रत्याशियों की घोषणा करनी चाहिए थी, जिसमें पार्टी फेल साबित हो रही है,टिकट घोषणा में देरी का फायदा भाजपा को मिल सकता है।

error: Content is protected !!