Latest:
उधमसिंह नगर

एसबीएस कालेज रुद्रपुर में वाद-विवाद प्रतियोगिता आयोजित। शिक्षकों ने छात्रों को दी रसायन विज्ञान की जानकारी

नरेन्द्र राठौर
रुद्रपुर (एसएनबी)। सरदार भगत सिंह राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय में रसायन विज्ञान परिषद के अन्तर्गत विभिन्न प्रतियोगिताएं आयोजित की गईं। इस प्रतियोगिताओं में रसायन विज्ञान भवन में अनेक छात्र-छात्राएं ने भाग लिया। रसायन विज्ञान विभाग के विभागायक्ष प्रोफेसर पीपी त्रिपाठी ने छात्रों को रसायन विज्ञान के महत्व के वारे में बताया। छात्र- छात्राओं को प्रतियोगिता में भाग लेने के लिए शुभकामनाएं दी गईं। डा. भारत पांडे ने सभी छात्र-छात्राओं को आज के युग में विज्ञान के उपयोग तथा आर्टिफिशल इंटेलिजेंस और वर्चुअल लैव्स / वर्चुअल थिंकिंग के वारे में अवगत किया। वही संयोजक डा. दीपक दुर्गापाल ने कार्यक्रम की रूपरेखा छात्र छात्राओं को वतायी एवं छात्रा/छात्रों को इस तरह की प्रतियोगिताओं में भाग लेने के लिए प्रेरित किया।
वाद विवाद व भापण प्रतियोगता में कु. शालनी प्रथम, निहारिका द्वितीय व अर्ची तृतिय स्थान पर रही। चार्ट प्रतियोगता मे कु.वीना प्रथम, श्रेया गंगवार द्वितीय व रागनी तृतीय स्थान पर रही। छात्र छात्रा व्याख्यान माला में कु. शालनी प्रथम, कमल सिंह द्वितीय व आर्ची तृतीय स्थान पर रहे। |
इस प्रतियोगिता में डा. हेम चंद्र पांडे, डा. वामेश्वर प्रसाद सिन्हा, डा. रविश त्रिपाठी निर्णायक थे।

 

error: Content is protected !!