तीसरे दिन भी नहीं हुआ कोई नामांकन।भाजपा प्रत्याशी भट्ट का पर्चा खरीदा।अब तक नौ दावेदार खरीद चुके हैं नामांकन पत्र
नरेन्द्र राठौर
रुद्रपुर(खबर धमाका)। नैनीताल ऊधमसिंहनगर लोकसभा सीट के लिए 20 मार्च से नामांकन प्रक्रिया शुरू हो चुकी है। प्रक्रिया के तीसरे ने 22 मार्च शुक्रवार को 01 नामांकन पत्र रिटर्निंग आफिसर उदयराज सिंह से लिये गये। जिसमे अजय भट्ट पुत्र कमलापति भट्ट (भारतीय जनता पार्टी) निवासी रानीखेत के लिये लक्षमण सिंह खाती पुत्र किशन सिंह खाती गांधी नगर लालकुॅआ द्वारा 04 सैट नामांकन पत्र लिये गये। नामांकन के तीसरे दिन भी किसी के द्वारा नामांकन नही किया गया।
एक प्रक्रिया के पहले दूसरे दिन चार चार दावेदारों ने नामांकन पत्र खरीदने है, जिनमें अधिकांश निर्दलीय उम्मीदवार शामिल हैं। जबकि अभी तक किसी भी प्रत्याशी ने नामांकन नहीं कराया है।
इस दौरान डेजिगनेटेड रिटर्निंग आफिसर मनीष बिष्ट मौजूद थे।