उत्तराखंड की पांचों सीटों पर चुनाव लड़ेंगी बसपा।चार सीटों पर प्रत्याशियों का किया ऐलान
नरेन्द्र राठौर
रुद्रपुर (खबर धमाका)। हरिद्वार बहुजन समाज पार्टी (बसपा) ने उत्तराखंड की पांच में से चार लोकसभा सीट पर अपने प्रत्याशी घोषित कर दिए हैं। शुक्रवार को शिवालिक नगर स्थित पार्टी के प्रदेश कार्यालय पर आयोजित पत्रकार वार्ता में बसपा प्रदेश अध्यक्ष चौधरी शीशपाल सिंह ने प्रदेश प्रभारियों की मौजूदगी में प्रत्याशियों के नाम घोषित किए। हरिद्वार लोस सीट से भावना पांडे, अल्मोड़ा से नारायण राम, पौड़ी से धीर सिंह बिष्ट और टिहरी लोकसभा सीट से नीमचंद छुरियाल को प्रत्याशी बनाया है। नैनीताल सीट पर भी जल्द प्रत्याशी घोषित किए जाएंगे।
बसपा प्रदेश अध्यक्ष चौधरी,शीशपाल सिंह ने बताया कि गुरुवार को राज्य आंदोलनकारी भावना पांडे की जनता कैबिनेट पार्टी का बसपा में विलय हो गया है। पार्टी प्रदेश कार्यालय में उन्हें विधिवत पार्टी की सदस्यता दिलायी गयी। इस दौरान बसपा प्रदेश प्रभारी नरेश गौतम, सुरेश आर्य, शमशुद्दीन राईन के अलावा जिलाध्यक्ष अनिल चौधरी समेत कई पदाधिकारी और कार्यकर्ता मौजूद रहे। बताया कि बसपा सुप्रीमो मायावती के आदेश तर भावना पांडे को पार्टी का सिंबल दिया गया है। अब भावना पांडे बहुजन समाज पार्टी के प्रत्याशी के तौर पर हरिद्वार लोकसभा सीट से चुनाव लड़ेंगी।
उन्होंने आशा व्यक्त करते कहा कि लोस चुनाव में भावना पांडे अपने प्रतिद्वंदियों को पटखनी देकर भारी मतों से विजयी होंगी। इधर बसपा प्रत्याशी बनाए जाने पर भावना पांडे ने बसपा सुप्रीमो मायावती का आभार प्रकट किया।