तो आसान नहीं होगी प्रकाश की डगर!जनप्रतिनिधि और संगठन को दरकिनार कर हुई टिकट की घोषणा।एक बार भी चुनाव नहीं जीते हैं प्रकाश जोशी हर कोई हैरान, अन्दर खाने चल रही चर्चा
नरेन्द्र राठौर
रुद्रपुर (खबर धमाका)। नैनीताल ऊधमसिंहनगर और हरिद्वार सीट पर कांग्रेस हाईकमान द्वारा घोषित किए गए प्रत्याशियों के नाम से हर कोई हैरान हैं तो कांग्रेस में भी सन्नाटा पसरा गया है। पार्टी के लोग खुलकर भले ही कुछ न बोल रहे हो , लेकिन अन्दर खाने बस एक ही चर्चा है कि यह क्या और कैसे हो गया है।
इन दोनों सीटों पर वैसे उत्तराखंड कांग्रेस संगठन यशपाल आर्य और हरीश रावत को टिकट दिलवाने के पक्ष में था, इसके पीछे दोनों का मजबूत दावेदार होना था। लेकिन अपने आपको बड़ा नेता मनाने बारे इन दोनों नेताओं ने चुनाव लडने से इंकार कर दिया, जिससे सवाल खड़े होने लगे थे,इधर दो दिन पहले चर्चा चली कि नैनीताल ऊधमसिंहनगर सीट से पूर्व सांसद एडवोकेट महेंद्र पाल और हरिद्वार सीट से हरीश रावत का टिकट फाइनल हो गया,वह घोषणा होनी बाकी है। बताया जा रहा कि नैनीताल ऊधमसिंहनगर सीट के लिए पार्टी के प्रदेशाध्यक्ष ,दोनों जिलाध्यक्ष,अधिकांश विधायकों , नेता प्रतिपक्ष ने टिकट देने पर सहमति जताई थी, बताया तो यह भी जाता कि सभी ने महेंद्र पाल के लिए बकायदा लिखकर दिया था, जिसके बाद महेंद्र पाल को टिकट मिलेगा इसको लेकर सभी पूरी तरह अस्वस्थ थे। तीन दिन पहले उनका नाम भी फाइल हो गया था, लेकिन देर रात आई कांग्रेस की लिस्ट ने सभी के होश उडा दिए, लिस्ट में नैनीताल ऊधमसिंहनगर से प्रकाश जोशी और हरिद्वार से वीरेंद्र रावत का नाम था।
प्रकाश जोशी की बात करें तो वह राष्ट्रीय संगठन में तो रहे हैं, लेकिन उन्होंने कभी कोई चुनाव नहीं जीता है,इसी बजह से उन्हें मैदान में उतरने के पक्ष में लोकसभा क्षेत्र के ज्यादातर पार्टी के दिग्गज नहीं थे, शुरुआत में उनका नाम समाने पर हल्द्वानी के एक बड़े नेता ने इस्तीफा भी दे दिया था। यह हाल तब है हैं भाजपा इस सीट पर पांच लाख से ज्यादा मतों से जीत का दावा कर रही है।
इधर सवाल यह भी उठ रहा कि उत्तराखंड कांग्रेस सभी दिग्गजों को पार्टी हाईकमान ने नजर अंदाज कैसे कर दिया। क्या उत्तराखंड के जो नेता अपने आपको दिग्गज मानते हैं उनकी हाईकमान तक पकड़ नहीं है,यह उनके कद की हाईकमान कोई अहमियत नहीं समझ रहा है, सवाल बहुत है, जिसका जबाब कांग्रेस को ही देना
होगा।