तीन ने किए नामांकन,08 ने खरीदें पर्चे।नैनीताल ऊधमसिंहनगर सीट,भाजपा के अजय भट्ट बुधवार को करेंगे नामांकन
नरेन्द्र राठौर
रुद्रपुर (खबर धमाका) । नैनीताल ऊधमसिंहनगर लोकसभा सीट के लिए 19 अप्रैल को होने वाले चुनाव के लिए तीन दोवेदारों ने नामकंन पत्र दाखिल कर दिए है। भाजपा के अजय भट्ट बुधवार को नामकंन पत्र दाखिल करेगें।
रिटर्निंग आफिसर उदयराज के मुताबिक मंगलवार को तीन नामांकन पत्र दाखिल हुए, जिसमे अमर सिंह सैनी पुत्र वीर सिंह पीपुल्स पार्टी आफ इण्डिया डेमोक्रेटिक, सुरेन्द्र सिंह पुत्र विरेन्द्र सिंह निर्दलीय, शिव सिंह रावत पुत्र आनंद सिंह यूकेडी द्वारा संसदीय क्षेत्र के लिए जिला अधिकारी न्यायालय कक्ष में रिटर्निंग अफिसर उदयराज सिंह के समक्ष अपने नामांकन दाखिल किए। नामांकन दौरान रिटर्निंग अफिसर ने प्रत्याशियों को संविधान की शपथ भी दिलाई। इधर भाजपा प्रत्याशी अजय भट्ट बुधवार को यानी आज नामकंन पत्र दाखिल करेगें इस अवसर पर डेजिगनेटेड रिटर्निंग अफिसर मनीष बिष्ट मौजूद थे।
बॉक्स
आठ दावेदारों ने खरीदें नामकंन पत्र
रुद्रपुर-04 नैनीताल-उधमसिंह नगर लोकसभा क्षेत्र में 26 मार्च मंगलवार को 08 नामांकन पत्र रिटर्निंग आफिसर उदयराज सिंह से लिये गये। जिसमे जीवन चन्द्र उप्रेती पुत्र मोती राम उप्रेती (भारत की लोक जिम्मेदार पार्टी) निवासी इन्द्रप्रस्थ नगर लखनऊयूपी, प्रकाश जोशी. पुत्र नारायण दत्त जोशी कांग्रेस निवासी आनंद बिहार हल्द्वानी, विनोद शाही पुत्र चंचल सिंह एकम सनातन भारत दल निवासी गणेश बिहार छोटी मुखानी हल्द्वानी, राजेश कुमार पुत्र किशन लाल निर्दलीय काशीपुर, महक राज सिंह पुत्र हरदीप सिंह निर्दलीय बाजपुर, रमेश कुमार पुत्र नरेश चन्द्रा निर्दलीय खटीमा, जमील अहमद मंसूरी, पुत्र हाजी हामीद हुसैन निर्दलीय काशीपुर व जयविन्दर सिंह पुत्र बाबू राम निर्दलीय काशीपुर द्वारा नामांकन पत्र लिए गए।
इस दौरान डेजीगनेटेड आफिसर मनीष बिष्ट, पेशकार संजीव पालीताल मौजूद थे।