दस का दम,किसी को केतली, किसी को पैट्रोल पंप। नैनीताल ऊधमसिंहनगर संसदीय पर किसी किसी ने नहीं लिया नाम वापस।पढे,किस प्रत्याशी को क्या मिला चुनाव चिन्ह
नरेन्द्र राठौर
रुद्रपुर(खबर धमाका)।नैनीताल ऊधमसिंहनगर संसदीय सीट पर इस बार दस प्रत्याशी मैदान में ताल ठोकेंगे। अंतिम दिन किसी भी प्रत्याशी द्वारा नाम वापस न लेने पर रिटर्निग ऑफिसर उदयराज सिंह ने सभी को चुनाव चिन्ह आवंटित कर दिया है।
रिटर्निग ऑफिसर उदयराज सिंह के मुताबिक भाजपा के अजय भट्ट को कमल का फूल, इंडियन नेशनल कांग्रेस के प्रकाश जोशी को हाथ का पंजा,बसपा प्रत्याशी अख्तर अली को हाथी चुनाव चिन्ह दिया गया है। इसके साथ ही यूकेडी के शिव सिंह को छड़ी, भारतीय शक्ति चेतना पार्टी के सुरेन्द्र सिंह को बांसुरी, निर्दलीय रमेश कुमार गौतम को पैट्रोल पंप, निर्दलीय हितेश पाठक को बाल्टी,आखिल भारतीय परिवार पार्टी के अखलेश कुमार को केतली, पीपुल्स पार्टी आफ इंडिया (डेमोक्रेटिक) के अमर सिंह को फूलों युक्त टोकरी,भारत की लोक जिम्मेदार पार्टी के जीवन चंद उप्रेती को कांच का गिलास चुनाव चिन्ह आवंटित किया गया है। 2019 में हुए लोकसभा चुनाव में संसदीय सीट से सात प्रत्याशी मैदान में उतरे थे,इस बार उसके मुकाबले तीन प्रत्याशी ज्यादा है।