भाजपा प्रत्याशी के पास नहीं है एक भी उपलब्धि,जोशी। कांग्रेस प्रत्याशी ने भाजपा प्रत्याशी पर बोला जुबानी हमला। बोले गोद लिए गांवो को भी भूल गए
नरेन्द्र राठौर
रुद्रपुर(खबर धमाका)। नैनीताल ऊधमसिंहनगर संसदीय सीट कांग्रेस प्रत्याशी ने जसपुर पहुंचकर कार्यकर्ताओं में जोश भरा। तथा लोकसभा चुनाव के दृष्टिगत हर कार्यकर्ताओं को कांग्रेस का उम्मीदवार बताया। रविवार को विधायक आदेश सिंह चौहान के निवास निवार मंडी में आयोजित कार्यक्रम मैं पहुंचे नैनीताल लोकसभा प्रत्याशी प्रकाश जोशी का कांग्रेसियों ने फूल माला डालकर स्वागत किया।उन्होंने कांग्रेस कार्यकर्ता सम्मेलन को संबोधित करते हुए भाजपा पर भ्रष्टाचार , बेरोजगारी को लेकर हमला किया। उन्होंने कहा कि कांग्रेस बचेगी तो देश बचेगा अब देश के सामने संविधान को बचाने की चुनौती है।
उन्होंने कहा कि 5 वर्ष में वर्तमान सांसद की एक भी उपलब्धि नहीं है। कोई विकास कार्य नहीं किया। अपनी निधि का वह 40% ही विकास कार्यों में लगा पाए । उन्होंने जिन गांवों को गोद लिया है। उनकी तरफ जाकर भी नहीं देखा । सरकार द्वारा अग्नि वीर योजना 4 वर्ष के लिए लाई गई जो । बेरोजगारों के लिए एक धोखा है। कार्यक्रम को संबोधित करते हुए नेता प्रतिपक्ष यशपाल आर्य ने कहा कि देश को बचाने में कांग्रेस का बड़ा त्याग रहा है । कांग्रेस के विचारधारा आज भी देश को एक सूत्र में बांधने की है। कांग्रेस देश को बनता नहीं चाहती है। उन्होंने आरोप लगाया कि भाजपा देश को बांटो तथा राज करो की नीति अपना रही है। भारतीय संस्कृति को खत्म किया जा रहा है । आज लोकतंत्र खतरे में है । उन्होंने सभी कार्यकर्ताओं से मतभेद बुलाकर कांग्रेस प्रत्याशी को भरी मतो से बजाई बनाने का हवन किया।इस मौके पर विधायक आदेश चौहान ,हिमांशु गाबा, सुखदेव सिंह ,सुखबीर सिंह ,सुभाष शर्मा, चौधरी रामपाल सिंह, रवि चौधरी एडवोकेट ,सुंदर पाल सिंह, सुल्तान भारती ,मोहम्मद आरिफ ,हाजि अब्दुल मजीद, पंकज चौहान, सौरभ शर्मा ,इख्तियार बबलू, डोली चौहान ,नई प्रधान, संजय राजपूत, हिमांशु नंबरदार, सर्वेश कुमार, गजेंद्र सिंह आदि मौजूद रहे।