मोदी मैदान में पांचवीं बार हुंकारा भरेंगे मोदी। 2019 में देश की सबसे सफल सभा घोषित हुई रुद्रपुर में मोदी रैली। अब तक रुद्रपुर में चार बार सफल रैली कर चुके हैं प्रधानमंत्री
नरेन्द्र राठौर
रुद्रपुर(खबर धमाका)। 2024 में केन्द्र की कुर्सी तक पहुंचने के लिए प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी फिर देवभूमि और मोदी मैदान से सभा शुरू करेंगे। चुनाव की अधिकारिक घोषणा के बाद पीएम की उत्तराखंड में यह पहली चुनावी रैली होगी। इसके बाद प्रधानमंत्री देशभर सैकड़ों सभा में देश का मूड बदलनें के लिए हुंकार भरेंगे।
रुद्रपुर में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी रैली 02 अप्रैल को होगी। इसके लिए पार्टी के लोग एक्शन में आ गए हैं। इधर रुद्रपुर में पीएम की रैलियों की बात करें तो इससे पहले प्रधानमंत्री मोदी की तीन रैलियां हो चुकी है, सबसे पहले मोदी 2014 के लोकसभा चुनाव यह आए थे, इसके वह प्रधानमंत्री बनने के बाद 11 अप्रैल 2017 रुद्रपुर में आए थे,तब उन्हें देखने के लिए लोगों की भीड़ उमड़ पड़ी थी, ऊधमसिंहनगर, नैनीताल के साथ यूपी से भी भारी संख्या में भीड़ पहुची थी। मोदी की इस रैली के बाद भाजपा ने ऊधमसिंहनगर नौ में से आठ सीटें जीती थीं, जिस जगह रैली हुई थी उनका नाम भी मोदी मैदान हो गया था इसके बाद 2019 के लोकसभा चुनाव में पीएम मोदी का कार्यक्रम इसी मैदान पर 14 फरवरी को तय था। कार्यक्रम के दिन भारी भीड़ मैदान में उमंडी हुई थी, लेकिन इसी हुए पुलवामा में आंतकी हमले के चलते उनकी सभा स्थागित कर दी गई। बाद में यह सभा 28 मार्च 2019 को हुई थी,इस सभा में भीड़ के सभी रिकॉर्ड टूट गए थे, चुनाव के बाद देश के गृहमंत्री अमित शाह ने रुद्रपुर की रैली को सबसे बड़ी रैली घोषित किया था। उत्तराखंड में हुए 2022 के विधानसभा चुनाव में 14 फरवरी को मोदी की फिर इसी मैदान में सभा हुई थी।
अब दो अप्रैल को प्रधानमंत्री की फिर रैली मोदी मैदान होने जा रही है। भाजपा इसे बड़ी रैली के रुप में देखा रही है।
मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी की मानें तो देवभूमि को प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी पावन धरती और अपने लिए शुभ मानते हैं। वह हमेशा अपने भाषणों में इसका जिक्र भी करते हैं। इसी लिए वह 2024 के लोकसभा चुनाव का आगाज देवभूमि के मोदी मैदान से ही कर रहे। उन्होंने कहा कि इसका पूरा फायदा उत्तराखंड को मिलेगा। प्रदेश के सभी प्रत्याशी भारी मतों से जीतेंगे
रुद्रपुर विधायक शिव अरोरा ने कहा कि पीएम मोदी के चरण देवभूमि में पढना सभी के लिए गर्व का विषय है। उनकी जब जब रैली हुई है। भाजपा ने विपक्ष को बड़े अंतर से हराया है। उन्होंने कि देश के प्रधानमंत्री का रुद्रपुर में भव्य स्वागत किया जायेगा।उनकी रैली ऐतिहासिक होगी