Latest:
उत्तराखंड

2022 में नहीं चला था मोदी मैजिक। ऊधमसिंहनगर की नौ सीटों में पांच पर हारी थी भाजपा 

नरेन्द्र राठौर 

रुद्रपुर(खबर धमाका)। नैनीताल ऊधमसिंहनगर संसदीय सीट के रुद्रपुर में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की रैली मंगलवार को होने जा रही है, भाजपा पीएम मोदी की रैली से बडी उम्मीद लगाए बैठे हैं। माना जा रहा कि पीएम की रैली के बाद मतदाताओं का मूंड बदल जायेगा।

लेकिन अभी दो वर्ष पहले ही विधानसभा चुनाव में हुई पीएम मोदी की रैली का असर नहीं दिखा था,यानी मोदी मैजिक फ्लाप हो गया था, रुद्रपुर में जहा पर रैली हुई थी उसके बगल में ही भाजपा किच्छा विधानसभा में चुनाव हार गई थी,यही नहीं जनपद की खटीमा सीट से सीएम धामी भी चुनाव हारे थे उसके नानकमत्ता, बाजपुर और जसपुर सीट भी कांग्रेस के खाते में गई थी, जबकि गदरपुर सीट भी कांग्रेस जीतते हारी थी इस सीट पर पूर्व मंत्री अरविंद पाण्डेय महज 1100 सौ वोटों से जीत पाए थे,जबकि इससे पहले जनपद की नौ सीटों में से भाजपा के पास आठ सीटें थीं।

लोकसभा चुनाव 2024 यूं तो भाजपा बड़ी जीत का दावा कर रही है। सोमवार को सीएम की पत्रकार वार्ता में भी यह सवाल पत्रकारों ने सीएम के सामने उठाया, पत्रकारों ने यह भी कहा कि जब भाजपा पूरी तरह बड़ी जीत को लेकर अस्वस्थ हैं तो फिर प्रधानमंत्री की रैली क्यों हो रही है,जिसपर मुख्यमंत्री का कहना था कि लोकसभा में सभी लोग मोदी को पीएम बनाना चहाते है, विधानसभा का आकाडा इस बार उल्टा साबित होगा। पीएम मोदी का देवभूमि से बडा लगाव है, इसलिए वह देवभूमि में रैली कर रहे हैं।

अब देखना यह होगा कि पीएम मोदी की मंगलवार को होने वाली रैली में कितने लोग पहुंचते हैं। जानकारों की मानें तो रैली में पहुंचने सभी मतदान भाजपा को ही मतदान करेंगे यह पूरी तरह सही नहीं है। कुछ दूसरी पार्टियों में अस्था रखने वाले लोग भी पीएम को देखने आते हैं।

इधर कांग्रेस प्रत्याशी भी लगातार भाजपा प्रत्याशी पर हमलावर है, रविवार को जसपुर में आयोजित सभा में उन्होंने आरोप लगाया था कि भाजपा प्रत्याशी के पास एक उपलब्धि नहीं है,वह उन गांवों को भी भूल गए हैं,जो उन्होंने गोद लिए थे, कांग्रेस प्रत्याशी ने भाजपा प्रत्याशी पर 40 प्रतिशत सांसद निधि खर्च करने समेत कई बड़े आरोप लगाए थे।

error: Content is protected !!