चीनी मिल के चीफ इंजीनियर के घर हुई लाखों की चोरी का खुलासा।चपरासी ही निकला चोर,3.5 लाख की नगदी,20 लाख के गहने बरामद
नरेन्द्र राठौर
रुद्रपुर (खबर धमाका)। जसपुर में चीनी मिल के चीफ इंजीनियर के घर हुई चोरी का पुलिस ने खुलासा कर दिया है। घटना को घर के चौकीदार ने ही अंजाम दिया है। पुलिस ने आरोपी को दबोचकर चोरी का माला बरामद कर लिया है।
एसएसपी मंजूनाथ टीसी ने घटना का खुलासा करते हुए बताया कि जसपुर की नादेही चीनी मिल में तैनात चीफ इजीनियर अभिषेक कुमार को मिल में ही सरकारी आवास मिल रखा है। उन्होने मंगलवार को तहरीर देकर बताया कि उसके बंद घर में लाखों की नगदी व जेबरात चोरी हो गए है। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर जांच की तो पता की चोर बाथरुम के रोशनदान की जाली काटकर अन्दर घुसे है। मामलें में मुकदमा दर्ज कर तत्काल सीओ अनुषा बडौला के निर्देश में टीम का गठन किया था। पुलिस ने आसपाल पर लगे सीसीटीवी का आवलोकन किया। इधर पुलिस ने पिछले दो बर्ष से तैनात चौकीदारी रोहित कुमार पुत्र छोटे लाल निवासी ग्राम नादेही जसपुर को हिरासत में लेकर पुछताछ की। पुछताछ में चपरासी ने चोरी की बात कबूल कर ली।
एसएसपी के मुताबिक रोहित की निशानदेही पर उसके घर 3,50 लाख नगदी व 22.5 तोले सोने के अभूषण बरामद किए गए है। जिनकी कीमत करीब 20 लाख रुपया बनती है। पुलिस के मुताबिक चीफ इंजीनियर अभिषेक कुार की पत्नी बाजपुर में शिक्षक है। इसलिए वह अक्सर शाम बाजपुर चले जाते थे। उसके घर में चीनी मिल की तरफ से दो बर्ष पूर्व मिले चपरासी रोडित को इसकी पूरी जानकारी थी। इसीलिए उसने पूरी योजना के तहत चोरी की थी, और माल अपने ही घर की रजाई में छुपाकर रख दिया था।