जम्मू-कश्मीर में आतंकवादी घटनाएं निंदनीय,भट्ट।घायल रुद्रपुर के टैक्सी चालक का उच्च स्तरीय उपचार का दिया भरोसा
नरेन्द्र राठौर
रुद्रपुर(खबर धमाका)। केंद्रीय रक्षा राज्य मंत्री एवं नैनीताल ऊधमसिंह नगर सीट से भाजपा प्रत्याशी अजय भट्ट ने रुद्रपुर के ग्राम कीरतपुर निवासी टैक्सी चालक पर जम्मू-कश्मीर के शोपिया जिले में हुए आतंकी हमले की कड़े शब्दों में निंदा की। साथ ही आश्वस्त किया है कि घायल टैक्सी चालक को उच्च स्तरीय उपचार मुहैया होगा।
गौरतलब है कि कीरतपुर निवासी दिलरंजन सिंह दिल्ली में टैक्सी चालक है। वह विदेशी पर्यटकों को लेकर जम्मू-कश्मीर गया था। वह एक रिसॉर्ट में रुका था,तभी आतंकवादियों ने फायरिंग की। गोली लगने से दिलरंजन घायल हो गया। उसे उपचार के लिए श्रीनगर में भर्ती कराया गया।
घटना की सूचना मिलने पर श्री भट्ट ने मंत्रालय के जरिए पूरे घटनाक्रम की जानकारी ली। उन्होंने घटना की निंदा करते हुए कहा कि आतंकवादियों से सख्ती से निपटा जाएगा। दिलरंजन सिंह को बेहतर उपचार मिलेगा। कहा कि दिल रंजन की हालत गंभीर बताई गई है।