Latest:
उत्तराखंड

मतदेय स्थल से 200 मीटर दूर लगेंगे प्रत्याशियों के बस्तें।दो कुर्सी एक टेबल और एक बैंग रखने की हो इजाजत। डीएम काशीपुर के चार मतदान केंद्रों का किया निरीक्षण।

नरेन्द्र राठौर

रुद्रपुर(खबर धमाका)। जिला निर्वाचन अधिकारी उदयराज सिंह व नोडल कार्मिक मनीष कुमार ने काशीपुर विकास खण्ड में चार मतदेय स्थलों का निरीक्षण किया। उन्होंने निरीक्षण दौरान सभी मौजूद बीएलओ को 15 अप्रैल तक अपने-अपने क्षेत्र के सभी मतदाताओं को मतदाता पर्ची बांटने के निर्देश दिए साथ ही उन्होंने उप जिलाधिकारी को मतदेय स्थल पर सभी व्यवस्थाएं सुनिश्चित करने के निर्देश भी दिए। उन्होंने कहा कि मतदेय स्थल के 200 मीटर परिधि के बाहर ही प्रत्याशियों के बस्ते लगाए जाएंगे,बस्ता स्थल पर एक टेबल दो कुर्सियों के साथ ही एक छोटा मांनको के अनुसार बैनर लगाया जाएगा, कोई भी प्रचार सामग्री बस्ता स्थल पर लगाना प्रतिबंधित होगा। उप जिलाधिकारी/सहायक निर्वाचन अधिकारी ने बताया कि ब्लॉक में बूथ नंबर 189 मे 1364 व बूथ नंबर 190 में 1052 ,बूथ नंबर 191 में 1177 तथा बूथ नंबर 192 में 1083 मतदाता है।
इसके उपरांत जिलाधिकारी व मुख्य विकास अधिकारी ने काशीपुर में लगा मां बाल सुंदरी चैती मेले की व्यवस्थाओं का जायजा लिया। निरीक्षण के दौरान उन्होंने मेला क्षेत्र के साथ ही सीसीटीवी कंट्रोल रूम का निरीक्षण किया। निरीक्षण दौरान उप जिलाधिकारी/मेला अधिकारी अभय प्रताप सिंह व मेला समिति के सदस्यों द्वारा अवगत कराया गया कि मेले को शांतिपूर्ण व व्यवस्थित रूप से चलने हेतु 80 सीसीटीवी कैमरा द्वारा मेला क्षेत्र में पैनी नजर रखी जा रही है साथ ही पर्याप्त सुरक्षा व्यवस्था के इंतजाम किये गये है। जिलाधिकारी ने कहा कि उप जिलाधिकारी/मेलाधिकारी के सुपर विजन में मेला कमेटी कार्य करेगी व मेले को सकुशल व व्यवस्थित ढंग से सम्पन्न करायेगें। उन्होने कहा गोविषाण टीला का सौन्दर्यकरण 13 डिस्ट्रिक्ट, 13 डेस्टीनेशन योजना के अन्तर्गत रखा गया है, जिसका कार्यदायी संस्थान कुमांऊ मण्डल विकास निगम है। उन्होने कहा कि काशीपुर में फ्लाई ओवर सीघ्रता से तैयार किया जायेगा।
इस दौरान उप जिलाधिकारी अभय प्रताप सिंह, खण्ड विकास अधिकारी युगल किशोर, बीएलओ गीता पाठक, माला, स्वाति, संगीता व मेला समिति के पदाधिकारी मौजूद थे।
———————————

 

error: Content is protected !!