बाबा तरसेम हत्याकांड का मास्टर माइंड सुल्तान हरियाणा से गिरफ्तार।पुलिस एक सूटर को कर चुकी है ढेर,अब तक 09 गिरफ्तार। पुलिस का दावा,आवास विकास गुरूद्वारे और जेल में बंद दिलबाग कर लिखी गई थी पूरी पटकथा
नरेन्द्र राठौर
रुद्रपुर (खबर धमाका)। एतिहासिक नानकमत्ता गुरूद्वारे के सेवक बाबा तरसेम सिंह हत्याकांड में पुलिस ने दो और साजिकर्ताओं को गिरफ्तार कर लिया। पुलिस घटना के एक सूटर को इंकाउंटर में ढेर कर चुकी है। तो इससे पहले सात साजिशकर्ता जेल जा चुके है। घटना में शामिल मुख्य सुटर अभी पुलिस पकड से बाहर है।
बाबा तरसेम हत्याकांड को लेकर एसएसपी मंजूनाथ टीसी शनिवार को फिर पत्रकारों से रुबरु हुए। उन्होने बताया कि 28 मार्च को नानकमत्ता में बाबा तरसेम सिंह हत्याकांड के साजिश कर्ता सुल्तान सिंह पुत्र इन्दर सिंह निवासी गदाफार्म थाना बिलासपुर जिला रामपुर, सतनाम सिंह पुत्र जगीर सिंह निवासी कुईया महोलिया थाना बंडा जिला शाहजहाँपुर यूपी को गिरफ्तार लिया गया। सुलतान की हरियाणा तो सतनाम की यूपी के शहाजहाँपुर से गिरफ्तारी हुई है। उन्होने बताया कि सुल्तान पेशवार अपराधि है। सुल्तान के खिलाफ रामपुर और उधमसिंहनगर के विभिन्न थानों में 11 तो सतनाम के खिलाफ दो मुकदमें दर्ज है। पुलिस ने सुलतान को बाबा हत्याकांड का मुख्य साजिशकर्ता होने का दावा किया है। एसएसपी मंजूनाथ टीसी ने बताया की बाबा तरसेम हत्याकांड उनके लिए चुनौती था। जिसपर प्रकार घटना को अंजाम दिया गया था। उसे गंभीरता से लेते हुए तत्काल संदिग्ध लोगों में मुकद्मा दर्ज कर बाबा को गोली मारने वाले सूटरों की फोटो जारी कर एक दर्जन टीमों का गठन किया गया था। उन्होने बताया कि जांच में सब कुछ साफ होता जा रहा है। अब तक 09 साजिशकर्ताओं गिरफ्तार किया जा चुका है, तो एक सूटर पुलिस इंकाउंटर में मारा गया है। उन्होने कहाँ दूसरा सूटर भी शीघ्र ही पुलिस की गिरफ्त होगा। उन्होने साफ कहाँ कि अपराधियों को किसी भी हाल में बख्शा नही जायेगा।
वाक्स
गिरफ्तार अभियुक्तों की अपराध में भूमिका रुद्रपुर। एसएसपी मंजूनाथ टीसी के मुताविक आरोपी सतनाम द्वारा अपने सह अभियुक्तों दिलवाग, वलकार, परगट व हरविन्दर उर्फ पिन्दी के साथ मिलकर वावा तरसेम की हत्या का पडयन्त्र रचा। इस पडयन्त्र को पूरा करने के लिए उन्होंने आवास विकास स्थित गुरुद्वारे व दिलवाग के घर पर कई वार मीटिंग करके विस्तृत योजना वनाई थी। पुलिस का दावा है कि हत्या हेतु सरवजीत व अमरजीत नाम के पेशेवर अपराधियों को अपने साथियों के साथ मिलकर पैसा, मोवाईल, हथियार व अन्य संसाधन उपलब्ध कराकर साजिश को अंजाम तक पहुंचाया व घटना के वाद से ही लगातार फरार चल रहा था ।
वॉक्स
सुलतान ने धार्मिक स्थालों पर वर्चस्व को लेकर वनाई थी पूरी योजना रुद्रपुर। एसएसपी के मुताविक तराई क्षेत्र में गुरुद्वारों व सिक्ख समुदाय से जुडे धार्मिक स्थालों पर वर्चस्व को लेकर चल रही रंजिश के कारण अभियुक्त सुल्तान द्वारा कुछ प्रभावशाली लोगों के साथ मिलकर वावा तरसेम की हत्या करने के लिए दिलवाग, वलकार, परगटव हरविन्दर उर्फ पिन्दी व सतनाम को पडयन्त्र में शामिल करते हुए सुनियोजित तरीके से घटना को अंजाम दिया । अभियुक्त के मुख्य शूटर अमरजीत उर्फ विट्टू उर्फ गंडा से सीधा सम्पर्क भी प्रकाश में आया है । पडयन्त्रकारियों को इस हत्या के लिए जोडने व शूटर्स को पैसा व अन्य संसाधन उपलब्ध कराने में भी अभियुक्त सुल्तान की मुख्य भूमिका रही है।
बाक्स
सूटर सर्वजीत समेत यह है वांछित रुद्रपुर। एसएसपी के मुताविक मुकदमें में वांछित व 01 लाख के ईनामी अभियुक्त सरवजीत सिंह की गिरफ्तारी के लिए विभिन्न टीमें पंजाव, उत्तर प्रदेश, दिल्ली के विभिन्न स्थानों पर दविश दे रही है।
वही मुकदमें में आरोपी वनाए गए वावा अनूप सिंह पुत्र राम सिंह निवासी नवावगंज रामपुर यूपी, प्रीतम सिंह संधू पुत्र लाल सिंह निवासी खेमपुर थाना गदरपुर ऊधमसिंहनगर, हरवंश सिंह चुघ पुत्र रणजीत सिंह चुघ निवासी गदरपुर ऊधमसिंहनगर फतेहजीत सिंह खालसा पुत्र सुक्खन सिंह निवासी विलहरा माफी थाना अमरिया जिला पीलीभीत यूपी की भूमिका की जांच चल रही है।