Latest:
उत्तराखंड

निष्पक्ष,शान्तिपूर्ण मतदान कराना करे सुनिश्चित, डीएम। जिलाधिकारी, सामान्य प्रेक्षक समेत अन्य अधिकारियों ने सुरक्षाबलों को किया ब्रीफ।

नरेन्द्र राठौर

रुद्रपुर(खबर धमाका)। 19 अप्रैल को होने वाले लोकसभा सामान्य मतदान के सफल सम्पादन हेतु आज पुलिस लाईन में सामान्य प्रेक्षक गगनदीप सिंह बरार, पुलिस प्रेक्षक शिव कुमार वर्मा, व्यय प्रेक्षक टी शंकर, जिला निर्वाचन अधिकारी उदय राज सिंह के उपस्थिति में सुरक्षा बलों की ब्रिफिंग की गयी।

पुलिस प्रेक्षक शिव कुमार वर्मा ने सुरक्षा बलों को सम्बोधित करते हुए कहा कि निर्वाचन अयोग की गाईड लाईन के अनुसार कार्य करते हुए निष्पक्ष, शान्तिपूर्ण मतदान कराना सुनिश्चित करेंगे।

जिला निर्वाचन अधिकारी उदय राज सिंह ने सुरक्षा बलों को सम्बोधित करते हुए कहा कि हम सब निर्वाचन आयोग के अंग हैं, अनुशासित होकर निष्पक्ष एवं शान्तिपूर्ण मतदान कराना हमारा दायित्व है। उन्होने कहा कि सभी सेक्टर जोनल मजिस्टेªट व सेक्टर जोनल पुलिस अधिकारी आपसी समन्वय से कार्य करते हुए मतदान सम्पन्न करायेंगंे।

जिला निर्वाचन अधिकारी ने कहा कि ईवीएम की सुरक्षा अति महत्वपूर्ण है इस लिए ईवीएम को लाना व ले जाने में सुरक्षा का विशेष ध्यान रखें व ईवीएम को अपने से अलग न करें। उन्होने कह कि सभी सैक्टर व जोनल मजिस्टेªट व पुलिस अधिकारी क्रिटीकल व वर्नेबल बूथों पर पैनी नजर रखेंगे व पोलिंग बूथों के बाहर अनावश्यक भीड़ का जमावाड़ा कतई न होने देंगे, अपने व्यवहार में विनम्रता रखेंगें इसी के साथ समन्वय बना कर शान्तिपूर्ण मतदान कराना सुनिश्चित करेंगे। उन्होने कहा कि मतदान के दिन बूथ के भीतर मोबाईल पूर्णतया प्रतिबन्धित रहेगा, 200 मीटर परिधि के बाहर प्रत्याशियों के बस्ते लगाये जायेंगें। मतदान पार्टियों को अपने बूथ पर ही रात्रि विश्राम कराना सुनिश्चित करेंगें तथा मतदान पार्टियों के बूथ पर पहुंचने व मतदान समाप्ति के उपरान्त मतदान पार्टियों की रवानगी की सूचना कंट्रोंल रूम में देना सुनिश्चित करेंगे। उन्होने कहा कि मतदान दिवस पर मतदाताओं को वाहनों द्वारा परिवहन करना पूर्णतया प्रतिबन्धित होगा, कोई व्यक्ति अपने निजी वाहन से अपने परिवार को मतदान कराने हेतु ले जा सकता है, मगर वाहन बूथ से 200 मीटर दूरी पर ही पार्किंग करना होगा।

वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक मंजूनाथ टीसी ने सुरक्षा जवानों को सम्बोधित करते हुए कहा कि सभी जोनल/सैक्टर मजिस्टेªट, पुलिस अधिकारी व सुरक्षा बल आपस में समन्वय बनाकर निष्पक्ष व शान्तिपूर्ण मतदान कराना सुनिश्चित करेंगे। उन्होने कहा कि निष्पक्ष होना ही नहीं अपितु निष्पक्ष दिखना भी अनिवार्य हैं। उन्होने कहा कि अनुशासित होकर कार्य करें व अपनी वाणी को संयमित रखें। उन्होने बताया कि जनपद को 3 सुपर जोनों में विभक्त किया गया है, प्रथम जोन में जसपुर, काशीपुर व बाजपुर रखा गया है, द्वितीय जोन गदरपुर, रूद्रपुर व किच्छा एवं तृतीय जोन में सितारगंज, नानकमत्ता व खटीमा रखा गया है। इसी के साथ जनपद में 21 जोन व 119 सैक्टर बनाये गयें है। उन्होने कहा कि सभी जोनल, सैक्टर मजिस्टेªट व पुलिस अधिकारी वायरलैस के माध्यम से सूचनाओं का आदान-प्रदान करेंगे, इसी के साथ प्रत्येक विधानसभा में पुलिस वायरलैस टीमें भी लगाई गयी है। उन्होने कहा कि मतदान पार्टियां बिगवाड़ा मण्डी से प्रस्थान करेंगी, सभी सुरक्षा कर्मी अपनी पोलिंग पार्टी के साथ निर्धारित वाहनों में ही जाना सुनिश्चित करेंगे, कोई भी अपने निजी वाहनों का प्रयोग नही करेंगे तथा रूट चार्ट के अनुसार ही वाहन संचरण करेंगे। उन्होने कहा कि सभी जोनल/सैक्टर मजिस्टेªट व पुलिस अधिकारी अपने मतदान पार्टियो की रवानगी सुनिश्चित कर बूथ पर पहंुचने की सूचना भी देंगे, साथ ही मतदान दिवस के प्रातः मॉकपॉल मतदान प्रारम्भ होने के साथ ही हर दो घंटे में मतदान की सूचना कंट्रोल रूम को अनिवार्य रूप से देंगे।

इस अवसर पर मुख्य विकास अधिकारी/नोडल कार्मिक स्वीप मनीष कुमार, एएसपी चन्द्र शेखर घोड़के, मनोज कत्याल, अभय प्रताप सिंह, एडीएम अशोक कुमार जोशी, पंकज उपाध्याय, सीओ निहारिका तांेमर, अनुषा बडोला, एआरटीओ निखिल शर्मा सहित सैक्टर/जोनल मजिस्टेªट, अर्धसैनिक बल, एवं सुरक्षा बलों के जवान मौजूद थे।

 

 

error: Content is protected !!