Latest:
उधमसिंह नगर

वोटर शिल्प वितरण में लापरवाही।बड़ी संख्या लोग कर रहे शिकायत। आंगनबाड़ी कार्यकत्रियों की कागजी रिपोर्ट पर प्रशासन ने कर लिया भरोसा

नरेन्द्र राठौर 

रुद्रपुर(खबर धमाका)। लोकसभा चुनाव के लिए 19 अप्रैल होने जा रहे मतदान से पहले बड़ी लापरवाही की खबर समाने आ रही है। बताया जा रहा कि जनपद में काफी मतदाताओं के पास अभी तक पर्ची नहीं पहुंची है, जबकि इसकी जिम्मेदारी आंगनबाड़ी कार्यकत्रियों को सौंपी गई ‌। प्रशासन के रिकॉर्ड में 97 प्रतिशत पर्चियां वितरण का दावा किया गया, जबकि लोगों की शिकायते बात रही कि यह दावा सिर्फ कागजी है, धरातल पर बड़े पैमाने पर मतदाता पर्ची उपलब्ध नहीं कराई गई है।

बुधवार को यह मामला रिटर्निंग अधिकारी उदयराज सिंह की प्रेस वार्ता पत्रकारों ने भी उठाया था,एक पत्रकार का कहना कि वह जिस कालौनी में रहता है,वहां पर अभी तक पर्चियों का वितरण नहीं है। वार्ड 25 के निवर्तमान पाषर्द नीटू यादव की मानें तो उसके वार्ड में 40 प्रतिशत लोगों को मतदाता पर्ची नहीं मिली है, जिसमें ज्यादातर ऐसे लोग शामिल हैं, जिन्होंने पहली बार वोट के लिए आवेदन किया था, उन्हें पहचान पत्र भी नहीं मिला है, ऐसे में उनका वोट है या नहीं या फिर किस बूथ पर है, उन्हें यह भी पता नहीं है। उन्होंने बताया कि इसको लेकर उन्होंने एसडीएम से शिकायत की है। रम्पुरा निवासी शैलेन्द्र की भी यही शिकायत है, उन्होंने बताया कि उसके आसपास में किसी को भी पर्ची नहीं मिली है। जबकि वोटर शिल्प से मतदाताओं की मुश्किलें आसान हो जाती है, उन्हें पता चल जाता है कि उनका बूथ,क्रम संख्या क्या है,

माना जा रहा कि यह पूरी लापरवाही आंगनबाड़ी कार्यकत्रियों के स्तर से हुई है, उन्होंने घर घर मतदाता पर्चियां पहुंचे की जगह अपने कुछ परिचितों को ही पर्ची देकर प्रशासन को पूर्ण वितरण की रिपोर्ट भेज दी है। इसमें प्रशासन के अधिकारियों की लापरवाही यह रही कि उन्होंने इसकी निगरानी नहीं।

हालांकि रिटर्निंग अधिकारी उदयराज का कहना था कि मतदाताओं के लिए हर पोलिंग बूथ पर वोटर शिल्प देने की व्यवस्था की गई है, मतदाता निर्वाचन आयोग की वेबसाइट से भी अपनी वोटर शिल्प अपलोड कर सकता है,

 

error: Content is protected !!