हल्द्वानी में शराब दुल्हे का हंगामा,दुल्हन ने शादी से किया इंकार।
नरेन्द्र राठौर
रुद्रपुर। उत्तराखंड के हल्द्वानी में बरात लेकर आते दुल्हे के शराब के नशे में धुआं होने से हंगामा खड़ा हो गया। मामला पुलिस तक भी पंहुचा, पुलिस के हस्तक्षेप के बाद मामला शांत हुआ तो दुल्हन ने शादी से इंकार कर दिया जिससे सेहरि बांधकर आते दुल्हे वह बारात को बिना दुल्हन के ही वापस लौटना पड़ा।
जानकारी के मुताबिक बीती रात हल्द्वानी बैठेरिया क्षेत्र निवासी एक युवक की हल्द्वानी शहर की ही एक युवती के साथ शादी तय हुई थी। कल रात गाजे- बाजे के साथ बारात गैस गोदाम स्थित एक बारात घर पहुंची। दुल्हन पक्ष की ओर से बारात का स्वागत किया गया। आरोप है कि जयमाला की रस्म के दौरान नशे में धुत दूल्हा अपना आपा खो बैठा, दूल्हे और उसके दोस्तों ने हंगामा करना शुरू कर दिया। शराब के नशे में होने के बाद भी दल्हन पक्ष ने सब कुछ सहन कर जयमाला की रश्म पूरी कराई, लेकिन दूल्हा इसके बाद अपने दोस्तों के साथ बारात छोड़ शराब पीने चला गया।
वापस लौटने पर दूल्हा, उसका जीजा और दोस्तों ने खाने को लेकर हंगामा शुरू कर दिया। आरोप है कि खाना खराब बताकर दोस्तों की पार्टी के लिए पैसे की डिमांड रख दी। साथ ही पांच लाख रुपये और कार देने के बाद ही शादी करने की शर्त रख दी। विरोध करने पर दूल्हे ने जान से मारने की धमकी दी। हंगामे की सूचना दुल्हन पक्ष ने पुलिस को 112 नंबर पर दी, जिसके बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने दोनों पक्षों को शांत कराया। जहां दुल्हन ने शादी करने से इनकार कर दिया।
मुखानी थाना प्रभारी राकेश बोहरा का कहना है कि पीड़ित पक्ष की तरफ से अभी कोई तहरीर नहीं आई है, तहरीर आने के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी।